केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया डॉ. गणेश को सम्मानित
इस अवसर पर संस्थान की जन स्वास्थ्य एवं हिंदी भाषा पर केंद्रित पत्रिका जन स्वास्थ्य धरणा का विमोचन भी किया गया।अनुप्रिया पटेल ने जन स्वास्थ्य धारणा पत्रिका के सह-संपादक और प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ गणेश शंकर श्रीवास्तव को हिन्दी के लिए उल्लेखनीय योगदान के हेतु सम्मानित किया। डॉ गणेश शंकर श्रीवास्तव भारतीय संसद के राज्यसभा सचिवालय में भी संपादक के रूप में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के 48वें वार्षिक दिवस समारोह के अवसर पर संस्थान द्वारा जन स्वास्थ्य एवं हिंदी भाषा के विषयों पर केंद्रित पत्रिका जन स्वास्थ्य धारणा का विमोचन किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने भारत सरकार की आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि जन सामान्य का एक बड़ा वर्ग इन योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। उन्होंने जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर संस्थान की जन स्वास्थ्य एवं हिंदी भाषा पर केंद्रित पत्रिका 'जन स्वास्थ्य धरणा' का विमोचन भी किया गया।अनुप्रिया पटेल ने जन स्वास्थ्य धारणा पत्रिका के सह-संपादक और प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ गणेश शंकर श्रीवास्तव को हिन्दी के लिए उल्लेखनीय योगदान के हेतु सम्मानित किया। डॉ गणेश शंकर श्रीवास्तव भारतीय संसद के राज्यसभा सचिवालय में भी संपादक के रूप में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।