Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक चोरी करने वाला यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, छुट्टी लेकर आया था दिल्ली; कर्ज चुकाने के लिए करता था वारदात

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल को दिल्ली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मोहसिन नाम का यह कांस्टेबल मेरठ में तैनात है और छुट्टी लेकर दिल्ली में चोरी करने आया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह जुए की लत के कारण कर्ज में डूबा हुआ था और कर्ज चुकाने के लिए चोरी करता था।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोरी का आरोपित कॉन्स्टेबल मोसीन। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात एक व्यक्ति को प्रीत विहार थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मोहसिन के रूप में हुई है। वह बागपत जिले की बड़ौत तहसील के दोघट गांव का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वक्त मेरठ में 44वीं वाहिनी पीएसी में उसकी तैनाती है। वह छुट्टी लेकर वारदात को अंजाम देने आया था और दबोचा गया। उसके कब्जे से दो चाबियां बरामद हुईं, जिनसे वह चोरी करता। जांच में सामने आया है कि वह जुए की लत में कर्जदार बन गया था।

    जुए की लत से कर्ज में डूबा कॉन्स्टेबल

    कर्जा चुकाने के लिए वह वाहन चोरी करने लगा। इससे पहले उसे प्रीत विहार से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल उसने मेरठ में वीर नगला निवासी युवक को बेची। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की ली हैं।

    पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मंगलवार रात गश्त के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर मोहसिन को राजधानी एनक्लेव के पास से दबोचा। सत्यापन करने पर वह उत्तर प्रदेश के बड़ौत का रहने वाला निकला तो उससे दिल्ली में मौजूद के बारे में पूछा गया।

    पहले तो उसने गुमराह करने का प्रयास किया। सख्ती करने पर मोहसिन ने बताया कि वह बाइक चोरी के लिए प्रीत विहार इलाके में आया था। साथ ही बताया कि दो माह पहले भी उसने यहां से मोटरसाइकिल चोरी की थी। उसकी बताई जानकारी की जांच की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो घटना सही पाई गई।

    रिकॉर्ड जांचने पर सामने आया कि उस मोटरसाइकिल चोरी की ई-एफआइआर पंजीकृत कराई गई थी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने मेरठ के गंगा नगर में एक पेट्रोल पंप के पास युवक को बेची, जोकि वहीं नगला गुसाई में वीर नगर में रहता है।

    चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

    पूछताछ में ही आरोपित ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस के 2019 बैच का कॉन्स्टेबल है। मरेठ की 44वीं वाहिनी पीएसी में तैनात है और वहां से आकस्मिक अवकाश लेकर वारदात करने आया था।

    इस पर पुलिस मोटरसइाकिल खरीदने वाले युवक तक पहुंच गई। उसके पास से चोरी की वो मोटरसाइकिल बरामद कर ली। इस युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने डेढ़ महीने पहले आरोपित से मोटरसाइकिल खरीदी थी।

    दोनों फेसबुक के जरिये मिले थे। पुलिस से बरामद मोटरसाइकिल की जांच की तो पता चला कि इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ की गई है। इस मामले में मोटरसाइकिल खरीदने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं किया है।

    मोहसिन पहले भी कर चुका है वारदात

    मोहसिन की गिरफ्तारी की सूचना मेरठ की 44वीं वाहिनी पीएसी को दी गई है। पीएसी कमांडेंट सचिंद्र पटेल ने बताया मोहसिन इस तरह की अन्य वारदात में पहले भी पकड़ा जा चुका है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।