राजधानी दिल्ली में फिर थूककर रोटी बनाने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपितों की पहचान मूलरूप से बिहार के किशनगंज निवासी खालिक और मैनेजर असगर के रूप में हुई है। खालिक पिछले काफी समय से थूक लगाकर रोटियां बना रहा था। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। भजनपुरा इलाके में थूक लगाकर ढाबे पर तंदूरी रोटी बनाने वाले कर्मचारी और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मूलरूप से बिहार के किशनगंज निवासी खालिक और मैनेजर असगर के रूप में हुई है। खालिक पिछले काफी समय से थूक लगाकर रोटियां बना रहा था। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
राजधानी में यह दूसरा मामला आया सामने
राजधानी में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले ख्याला इलाके में ढाबे से पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार दोनों भजनपुरा इलाके में रहते हैं। दोनों काफी समय से मदीना नाम के ढाबे पर काम कर रहे हैं। किसी ने खालिक की थूक लगाकर रोटी बनाते हुए वीडियाे बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया, फेसबुक, वाट्सएप पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शुरू की थी आरोपितों की तलाश
पुलिस ने वीडियो पर स्वयं संज्ञान लेते आरोपितों की तलाश की। थानाध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों को ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में खालिक ने बताया कि वह काफी समय से थूक लगाकर रोटियां बना रहा था।
मैनेजर भी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने मैनेजर असगर को इसलिए गिरफ्तार किया, क्योंकि वह ढाबे पर थूक लगी हुई रोटियां बेच रहा था। इस तरह का दूसरा मामला सामने आने पर पुलिस ने दूसरे ढाबों की भी जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है इस तरह की हरकत जो भी करता हुआ पाया जाएगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।