Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी दिल्ली में फिर थूककर रोटी बनाने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 09:38 AM (IST)

    आरोपितों की पहचान मूलरूप से बिहार के किशनगंज निवासी खालिक और मैनेजर असगर के रूप में हुई है। खालिक पिछले काफी समय से थूक लगाकर रोटियां बना रहा था। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भजनपुरा इलाके की घटना का वीडियो हुआ वायरल।

    नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। भजनपुरा इलाके में थूक लगाकर ढाबे पर तंदूरी रोटी बनाने वाले कर्मचारी और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मूलरूप से बिहार के किशनगंज निवासी खालिक और मैनेजर असगर के रूप में हुई है। खालिक पिछले काफी समय से थूक लगाकर रोटियां बना रहा था। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में यह दूसरा मामला आया सामने

    राजधानी में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले ख्याला इलाके में ढाबे से पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार दोनों भजनपुरा इलाके में रहते हैं। दोनों काफी समय से मदीना नाम के ढाबे पर काम कर रहे हैं। किसी ने खालिक की थूक लगाकर रोटी बनाते हुए वीडियाे बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया, फेसबुक, वाट्सएप पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

    पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शुरू की थी आरोपितों की तलाश

    पुलिस ने वीडियो पर स्वयं संज्ञान लेते आरोपितों की तलाश की। थानाध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों को ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में खालिक ने बताया कि वह काफी समय से थूक लगाकर रोटियां बना रहा था।

    मैनेजर भी हुआ गिरफ्तार

    पुलिस ने मैनेजर असगर को इसलिए गिरफ्तार किया, क्योंकि वह ढाबे पर थूक लगी हुई रोटियां बेच रहा था। इस तरह का दूसरा मामला सामने आने पर पुलिस ने दूसरे ढाबों की भी जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है इस तरह की हरकत जो भी करता हुआ पाया जाएगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    पिता को नाैकरी से निकाला तो बेटे ने बदला लेने के लिए फैक्टरी में की चोरी