मजदूरों को लगा महंगे फोन और जूतों का चस्का, शौक पूरे करने को चोरी करते थे ये खास सामान; अब खुला चौंकाने वाला राज
दिल्ली के सदर बाजार थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान अरमान फिरोज और फैजान के रूप में हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे। पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सदर बाजार थाना पुलिस की टीम ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का एक ई-रिक्शा बरामद हुआ है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान ब्रह्मपुरी के अरमान, गौतम विहार के फिरोज और सीलमपुर के मोहम्मद फैजान के रूप में हुई है।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, दो जून को पहाड़गंज के चंद्रभान पांडे ने ई-रिक्शा चोरी होने की शिकायत सदर बाजार थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें तीनों आरोपित ई-रिक्शा चोरी करते कैद हुए।
अनपढ़-मजदूर हैं आरोपी
टीम ने उनके घरों पर छापेमारी की लेकिन वे फरार थे। इसके बाद अरमान और फिरोज को नौ जून को और तीसरे आरोपित फैजान को दस जून को आसपास के इलाकों से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वे अनपढ़ हैं और मजदूरी करते हैं। उन्हें महंगे मोबाइल फोन, जूते आदि रखने का शौक है। इसलिए, वे अपराध करने में शामिल हो गए।
उन्होंने ई-रिक्शा को डीडीए पार्क इंजीनियरिंग कॉलेज के पास, शास्त्री पार्क में रखा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
स्कूटी चोरी कर मोबाइल फोन झपटने वाला नाबालिग व रिसीवर को पकड़ा
वाहन चोरी और झपटमारी की वारदातों में शामिल एक नाबालिग और झपटे हुए मोबाइल फोन के रिसवीर दूसरे नाबालिग को कश्मीरी गेट पुलिस ने पकड़ा है। उनके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और झपटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
पुलिस ने इनको पकड़ने के बाद दयालपुर और कश्मीरी गेट थाने में दर्ज वाहन चोरी और झपटमारी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, आठ जून की शाम एसआइ अजय कुमार और सिपाही अंकुर को गश्त के दौरान हैमिल्टन रोड की तरफ से बिना पंजीकरण नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को आते देखा।
जांच में पता चला चोरी की है गाड़ी
रुकने का इशारा करने पर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछाकर उन्हें काबू कर लिया गया। वाहन के नंबर की जांच करने पर थाना दयालपुर क्षेत्र से चोरी की पाई गई।
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह नशे का आदी है और इस दोपहिया वाहन का इस्तेमाल झपटमारी, लूटपाट और पाकेटमारी जैसे अपराध करने के लिए कर रहा था।
इसके अलावा, उसने सात जून को कश्मीरी गेट के इलाके में इसी स्कूटी पर मोबाइल फोन झपटमारी भी की थी और मोबाइल फोन परिचित को पांच हजार रुपये में बेच दिया था।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मोबाइल फोन रिसीवर को भी पकड़ लिया, जिसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।