Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी 25 सितंबर को दिल्ली में करेंगे व‌र्ल्ड फूड इंडिया 2025 का उद्घाटन, कई दिग्गज होंगे शामिल

    By Agency Edited By: Piyush Pandey
    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में व‌र्ल्ड फूड इंडिया 2025 के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भारत को फूड हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन में दुनिया भर के नीति-निर्माता उद्योग जगत के दिग्गज और उद्यमी शामिल होंगे। चिराग पासवान ने तैयारियों का जायजा लिया।

    Hero Image
    पीएम मोदी 25 सितंबर को दिल्ली में करेंगे व‌र्ल्ड फूड इंडिया 2025 का उद्घाटन। (जागरण)

    एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को दिल्ली के भारत मंडपम में व‌र्ल्ड फूड इंडिया 2025 के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

    इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे। यह आयोजन 25 से 28 सितंबर तक चलेगा और इसमें दुनिया भर के नीति-निर्माता, उद्योग जगत के दिग्गज, निवेशक और उद्यमी शामिल होंगे।

    खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम भारत को फूड हब ऑफ द व‌र्ल्ड बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

    इसमें निवेश, नवाचार और साझेदारी को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा। बड़ी संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इसमें हिस्सा लेंगी।

    इस बार न्यूजीलैंड और सऊदी अरब पार्टनर देश, जबकि जापान, यूएई, वियतनाम और रूस फोकस देश के रूप में शामिल होंगे। इनकी भागीदारी से न केवल द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे बल्कि व्यापार और निवेश के नए अवसर भी खुलेंगे।

    चिराग ने किया दौरा

    इस बीच 11 सितंबर को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भारत मंडपम का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्थल की रूपरेखा, अवागमन, स्टाल प्लानिंग, सुरक्षा इंतजाम और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियां अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों और प्रतिभागियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिले।