Yamuna Flood: दिल्ली में बाढ़ का कहर, अपनी ही झुग्गी में डूबने से युवक की मौत
बाहरी दिल्ली के जहांगीरपुरी में यमुना के जलस्तर में वृद्धि के कारण जलमग्न झुग्गी बस्ती में एक दुखद घटना हुई। मिर्गी से पीड़ित 26 वर्षीय अरुण की अपनी झुग्गी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दौरा पड़ने के बाद वह पानी में गिर गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद जलमग्न जहांगीरपुरी की झुग्गी बस्ती में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। अपनी ही झुग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि युवक काफी समय से मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त था और जलभराव के बावजूद अपनी झुग्गी में रह रहा था। आरंभिक जांच में सामने आया है कि मिर्गी के दौरे के बाद युवक पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
युवक की पहचान जहांगीरपुरी ईई-ब्लॉक निवासी अरुण (26) के रूप में हुई। अरुण 18-20 साल से अपने स्वजन के साथ झुग्गी बस्ती में रह रहा था। वह बेरोजगार था। हादसे के समय उसके साथ कोई नहीं था।
यह भी पढ़ें- दरिया बनी राजधानीः अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी, जलभराव से हाहाकार
वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को बाबू जगजीवनराम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Flood Alert: धराली जैसे हालात के खतरे में यमुना खादर, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।