Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेद्दा से भारत वाया कुवैत 69 लाख का सोना तस्करी कर लाया यात्री, आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:48 PM (IST)

    दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना तस्करी के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया है। यात्री जेद्दाह से कुवैत होते हुए दिल्ली पहुंचा था। उसके पास से 69 लाख रुपये मूल्य का 716 ग्राम सोना बरामद किया गया जो पेस्ट के रूप में था। सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त कर यात्री को गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    जेद्दा से वाया कुवैत सोने की तस्करी में पकड़ा गया यात्री, 69 लाख रुपए का सोना बरामद।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का नया मामला सामने आया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित से करीब 69 लाख रुपए का 716 ग्राम सोना बरामद किया।

    आरोपी शख्स के खिलाफ तस्करी की धारा में प्राथमिकी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी यात्री रविवार को जेद्दा से कुवैत होते हुए आईजीआई टर्मिनल 3 पर पहुंचा था। इसी दौरान जांच के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ, जो कि पेस्ट के रूप में रखा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टम अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री ने 24 अगस्त को उड़ान संख्या केयू 786 से जेद्दा से कुवैत की यात्रा पूरी की थी और फिर इसके बाद उसी दिन दूसरी उड़ान केयू 383 के जरिए कुवैत से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।

    यहां पहुंचने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे टर्मिनल 3 पर में ग्रीन चैनल पार करते हुए रोककर उसकी तलाशी ली। गहन व्यक्तिगत तलाशी और सामान की जांच करने पर यात्री के पास से सफेद चिपकने वाले टेप से लिपटी 2 लंबी पट्टियां बरामद हुईं, जिनमें पेस्ट के रूप में सोना रखा था।

    सोने के इसी पेस्ट से 716.5 ग्राम वजन की एक आयताकार सोने का बिस्किट निकाला गया। इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री से बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त करते हुए आरोपित यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Comedian Kapil Sharma को धमकी देने वाले गिरफ्तार, गैंग्सटर रोहित गोदारा-हैरी बाॅक्सर गिरोह के हैं चारों शूटर