Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा घोटाले में नया मोड़, अब CBI करेगी जांच

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 06:00 AM (IST)

    ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच अब सीबीआई को सौंपी गई है। पहले यह जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी, लेकिन अंतरराज्यीय संबंधों के संदेह के चलते राज्य सरकार ने यह फैसला लिया। क्राइम ब्रांच ने 123 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी शंकर पृष्टि अभी भी फरार है। सीबीआई जल्द ही जांच का जिम्मा संभालेगी।

    Hero Image

    ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच अब सीबीआई को सौंपी गई है। 

    जागरण संवाददाता, कटक। ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है। शुरुआत में मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी, लेकिन राज्य सरकार ने अंतरराज्यीय संबंधों के संदेह के बाद इसे सीबीआई को सौंपने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच के महानिदेशक विनयतोष मिश्रा ने मीडिया को बताया कि सीबीआई अधिकारियों के जांच अपने हाथ में लेने के बाद, उन्हें मामले से जुड़ी सभी फाइलें, दस्तावेज और सबूत सौंप दिए जाएंगे।

    उन्होंने स्वीकार किया कि इस घोटाले के तार ओडिशा के बाहर के राज्यों से भी जुड़े हैं। ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) द्वारा आयोजित सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर हुई थीं। क्राइम ब्रांच ने अब तक 123 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 110 उम्मीदवार कोलकाता से फरार बताए जा रहे हैं।

    घोटाले के मास्टरमाइंड माने जा रहे गंजम जिले के शंकर पृष्टि को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। राज्य सरकार ने 22 अक्टूबर को औपचारिक रूप से घोषणा की थी कि मामला अब सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।

    आने वाले दिनों में सीबीआई टीम औपचारिक रूप से जांच का जिम्मा संभाल लेगी और अपराध शाखा से सभी केस रिकॉर्ड और जब्त दस्तावेज अपने कब्जे में ले लेगी।