Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राहुल गांधी का दीपावली संदेश, बनाई इमरती-बेसन लड्डू और पूछा- आपकी दिवाली कैसी रही

    By Agency PTIEdited By: Neeraj Tiwari
    Updated: Mon, 20 Oct 2025 04:34 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने समर्थकों के साथ इमरती और बेसन के लड्डू बनाए और लोगों से उनकी दिवाली के बारे में पूछा। राहुल गांधी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और देश में सुख-शांति की कामना की।

    Hero Image

    राहुल गांधी ने सोमवार को पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध घंटेवाला मिठाई की दुकान पर 'इमरती' और 'बेसन का लड्डू' बनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध घंटेवाला मिठाई की दुकान पर 'इमरती' और 'बेसन का लड्डू' बनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने दीपावली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनसे पूछा कि वे इस त्योहार को कैसे विशेष बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्स पर वीडियो साझा

    कांग्रेस नेता ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि दीपावली की असली मिठास न केवल 'थाली' में है, बल्कि रिश्तों और समुदाय में भी है। नेता प्रतिपक्ष ने इसके आगे कहा, 'पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर मैंने इमरती और बेसन लड्डू बनाने की कोशिश की।'

    उन्होंने कहा कि इस सदियों पुरानी, प्रतिष्ठित दुकान की मिठास वही है। शुद्ध, पारंपरिक और दिल को छूने वाली। इसके बाद सांसद ने वीडियो में कहा, 'हमें बताएं, आप अपनी दीपावली कैसे मना रहे हैं और इसे विशेष कैसे बना रहे हैं?'

    दीपावली की शुभकामनाएं

    एक्स पर एक अन्य पोस्ट में राहुल ने देशवासियों को दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत खुशी के दीपों से रोशन हो, हर घर में सुख, समृद्धि और प्रेम की रोशनी फैले।

    दुकान के मालिक से बातचीत

    वीडियो में दुकान के मालिक ने गांधी को बताया कि उन्होंने उनकी दादी, पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को सेवा दी थी और अब वे उनकी शादी के लिए मिठाइयां सप्लाई करने का इंतजार कर रहे हैं। गांधी इस सुझाव पर मुस्कुराए।

    पारंपरिक मिठाई बनाने का प्रयास

    कांग्रेस नेता ने फिर 'इमरती' और 'बेसन का लड्डू' बनाने की कोशिश की। गांधी ने उल्लेख किया कि मिठाइयां पारंपरिक तरीके से बनाई जाती हैं और इसमें बहुत मेहनत और प्रतिभा लगती है।

    यह भी पढ़ें- सीएम रेखा गुप्ता ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, ग्रीन पटाखे इस्तेमाल करने की अपील

    दीपावली की शुभकामनाएं

    एक्स पर एक अन्य पोस्ट में राहुल ने देशवासियों को दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत खुशी के दीपों से रोशन हो, हर घर में सुख, समृद्धि और प्रेम की रोशनी फैले।

    दुकान के मालिक से बातचीत

    वीडियो में दुकान के मालिक ने गांधी को बताया कि उन्होंने उनकी दादी, पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को सेवा दी थी और अब वे उनकी शादी के लिए मिठाइयां सप्लाई करने का इंतजार कर रहे हैं। गांधी इस सुझाव पर मुस्कुराए।

    पारंपरिक मिठाई बनाने का प्रयास

    कांग्रेस नेता ने फिर 'इमरती' और 'बेसन का लड्डू' बनाने की कोशिश की। गांधी ने उल्लेख किया कि मिठाइयां पारंपरिक तरीके से बनाई जाती हैं और इसमें बहुत मेहनत और प्रतिभा लगती है।

    यह भी पढ़ें- सीएम रेखा गुप्ता ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, ग्रीन पटाखे इस्तेमाल करने की अपील