Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के चारों आरोपी दिल्ली कोर्ट में पेश, रिमांड पर फैसला बाकी

    Updated: Sat, 29 Nov 2025 02:51 PM (IST)

    लाल किले पर ग्रेनेड हमले के चार मुख्य आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इनकी 10 दिन की एनआईए रिमांड खत्म हो रही थी। एनआईए ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    लाल किला के पास हुए हमले के मुख्य आरोपी चार डॉक्टरों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लाल किला पर ग्रेनेड हमले के चार मुख्य आरोपी डॉक्टरों – डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. शाहीन सईद और इरफान अहमद वागे को शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।

    WhatsApp Image 2025-11-29 at 2.30.57 PM

    इनकी 10 दिन की NIA रिमांड आज खत्म हो रही थी। कोर्ट ने चारों आरोपियों की कस्टडी बढ़ाने पर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया। NIA ने आगे पूछताछ के लिए रिमांड मांगी है। सुनवाई के बाद फैसला आने की उम्मीद है।

    WhatsApp Image 2025-11-29 at 2.31.32 PM

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के चार मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया है।

    WhatsApp Image 2025-11-29 at 2.31.22 PM

    NIA के मुताबिक, इन चारों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट सेशंस जज के प्रोडक्शन वारंट पर श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर से हिरासत में लिया गया था। एजेंसी ने इन चारों आरोपियों को पिछले दस दिनों से रिमांड पर रखा था।

    WhatsApp Image 2025-11-29 at 2.31.10 PM

    कौन हैं ये चारों आरोपी?

    चारों आरोपियों में डॉ. मुजम्मिल शकील गनई (पुलवामा, जम्मू और कश्मीर), डॉ. आदिल अहमद राथर (अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर), डॉ. शाहीन सईद (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) और मुफ्ती इरफान अहमद वागय (शोपियां, जम्मू और कश्मीर) शामिल हैं।

    NIA की शुरुआती जांच के मुताबिक, इन सभी आरोपियों ने दिल्ली में हुए आतंकवादी हमले की प्लानिंग करने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई, जिसके नतीजे में कई बेगुनाह लोगों की मौत हो गई और कई दूसरे गंभीर रूप से घायल हो गए।