धमाके के बाद बंद हुआ लाल किला से पर्यटकों के लिए फिर से खुलने को तैयार, दिल्ली पुलिस ने दी अनुमति
लाल किला आज से पर्यटकों के लिए फिर से खुल गया है। अब पर्यटक ऐतिहासिक लाल किले की यात्रा कर सकते हैं और इसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। यह खबर पर्यटकों के लिए उत्साहजनक है, जो इस ऐतिहासिक स्थल को देखने के लिए उत्सुक थे।

फाइल फोटो।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को हुए बम धमाके की आतंकी वारदात के बाद से बंद किए गए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लाल किला को दोबारा चालू करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में बताया गया है कि लाल किला पर्यटकों के लिए रविवार 16 नवंबर से पूर्व की भांति खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही लाल किला की सुनहरी मस्जिद पार्किंग को भी उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इसकी मंजूरी दे दी है। इससे पूर्व शनिवार को आतंकी हमले के बाद से बंद सुभाष मार्ग और लाल किला मेट्रो स्टेशन को भी चालू कर दिया गया।
सोमवार शाम को हुए बम विस्फोट के बाद से बंद लालकिला पर्यटकों के लिए रविवार से खुलेगा। इसके साथ ही लालकिला की सुनहरी मस्जिद पार्किंग के उपयोग की भी दिल्ली पुलिस ने मंजूरी दे दी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूर्व की तरह लालकिला और लाल किला की पार्किंग रविवार से खुल जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि लालकिला में प्रवेश के लिए सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सोमवार को फिर लालकिला साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहेगा। क्योंकि हर सोमवार को लालकिला बंद रहता है।
यहां बता दें कि सोमवार शाम को लालकिला के ठीक सामने सुभाष मार्ग पर हुए बम विस्फोट के चलते सुरक्षा कारणों से लालकिला को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं सुनहरी मस्जिद पार्किंग को भी इसलिए बंद कर दिया गया था कि यही वह पार्किंग है जहां पर आतंकी उमर ने तीन घंटे तक अपनी कार को पार्क रखा था।
सुरक्षा एजेंसियां यहां तक आशंका जता रही हैं कि इसी पार्किंग में आतंकी ने विस्फोटक तैयार किया था और इसके बाद लालकिला के सामने ले जाकर उसने विस्फोट कर दिया। इस घटना के बाद से पार्किंग में खड़ी कारों का पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था और कोई भी कार वहां से निकलने नहीं दी गई थी।
पुलिस और तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियां इस मामले की जांच के तहत बार-बार पार्किंग में निरीक्षण कर रही थी जिसके चलते पार्किंग स्थल के बाहर पिछले पांच दिन से पुलिस फोर्स तैनात है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली धमाके के बाद बंद पड़े नेताजी सुभाष मार्ग और मेट्रो स्टेशन फिर खुले, धमाके के निशान देख रुके राहगीरों के कदम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।