Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहदरा पूर्वी जोन के चेयरमैन ने पहले सुनी शिकायतें, फिर खुद साफ की नाली; दिया स्वच्छता का संदेश

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 05:31 AM (IST)

    शकरपुर वार्ड के पार्षद और शाहदरा पूर्वी जोन के चेयरमैन रामकिशोर शर्मा ने संजय पार्क में साप्ताहिक चौपाल के दौरान लोगों की शिकायतें सुनीं। नाली सफाई की ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    शाहदरा पूर्वी जोन के चेयरमैन रामकिशोर शर्मा ने की नाली की सफाई।

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। साप्ताहिक चौपाल के तहत शकरपुर वार्ड से पार्षद और शाहदरा पूर्वी जोन के चेयरमैन रामकिशोर शर्मा ने संजय पार्क में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने नाली की सफाई का मुद्दा उठाया तो उन्होंने सफाईकमियों के साथ खुद ही नाली की सफाई की।

    रामकिशोर शर्मा को लोगों ने शकरपुर वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि सफाईकर्मी कुछ स्थानों नालियों की सफाई नहीं कर रहे हैं। चेयरमैन उस स्थान पर पहुंचे और खुद नालियों की सफाई की। इसके बाद सफाईकर्मियों ने पूरी तरह नालियां साफ कीं।

    चेयरमैन ने कहा कि सफाईकर्मियों और लोगों को जागरूक करने के लिए वह खुद ही सफाई करने लगे थे। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों के साथ ही लोगों को भी नालियों में कूड़ा नहीं डालना चाहिए। उन्होंने सफाईकर्मियों को नियमित सफाई के आदेश दिए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली एम्स ने टेंट के लिए दी जमीन, लेकिन हकीकत में तीमारदारों को खुले में काटनी पड़ रही है रातें