Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, यूपी में 31 मिनट तक चला तलाशी अभियान

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 07:11 AM (IST)

    दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस को बम की धमकी मिलने के बाद अलीगढ़ में 31 मिनट तक रोका गया। दिल्ली कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर सुरक्षा बल ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस को बम की धमकी।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस को बम की धमकी मिलने के बाद अलीगढ़ में 31 मिनट के लिए रोका गया। शनिवार रात देर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली कंट्रोल रूम से ट्रेन में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई।

    अलीगढ़ आरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर गुलजार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस), डॉग स्क्वाड, स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरी ट्रेन की गहन जांच की गई, जिसमें सभी कोच और सामान की तलाशी ली गई।

    जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह धमकी झूठी साबित हुई और ट्रेन में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं थी। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे जाने की अनुमति दे दी गई।

    ट्रेन मात्र 31 मिनट रुकी रही और अब सामान्य रूप से पटना की ओर रवाना हो चुकी है। गौरतलब है कि जनवरी में ही काशी एक्सप्रेस में भी इसी तरह की बम धमकी मिली थी, जिसमें भी कुछ नहीं मिला था।

    यह भी पढ़ें- PHOTOS: गणतंत्र दिवस परेड में लद्दाख के ऊंट के साथ बाज भी आएंगे नजर, दिखेगा सेना का पराक्रम और शौर्य