Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं सड़कों पर क्यों बनी होती है सफेद लाइन्स? यहां पढ़ें क्या है इसका मतलब

    क्या आपको पता है सड़कों पर बनी अलग-अलग तरह की सफेद पट्टियों का क्या मतलब होता है? आपको बता दें कि ये सिर्फ सजावट के लिए नहीं बनाई गई हैं बल्कि ये लोगों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं। आइए जानें सड़कों पर बनी अलग-अलग सफेद लाइन्स का मतलब।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    सड़क पर बनी सफेद पट्टियों का क्या है मतलब? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कहीं आते जाते वक्त अगर आपने ध्यान दिया हो, तो देखा होगा कि सड़कों पर सफेद की लाइनें बनी होती हैं। कुछ लाइने सॉलिड होती है, तो कुछ बीच-बीच में से टूट रही होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन लाइन्स का मतलब क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों सड़कों पर ये सफेद रंग की पट्टियां बनी होती हैं। क्या ये सिर्फ सजावट के लिए हैं या उनका कोई काम भी है? आइए जानते हैं कि सड़कों पर बनी सफेद लाइन्स का क्या मतलब होता है।

    सफेद ब्रोकन लाइन

    यह लाइन सड़क के बीच में बनी होती है और इसमें छोटे-छोटे गैप होते हैं। इसका मतलब है कि वाहन चालक लाइन को पार कर सकते हैं, लेकिन केवल तभी जब सामने से कोई वाहन न आ रहा हो और सुरक्षित हो। यह लाइन आमतौर पर उन सड़कों पर बनाई जाती है जहां ट्रैफिक कम होता है या वाहनों की गति धीमी होती है।

    सॉलिड व्हाइट लाइन

    यह लाइन बिना किसी गैप के सड़क पर बनी होती है। इसका मतलब है कि वाहन चालकों को इस लाइन को पार नहीं करना चाहिए। यह लाइन अक्सर उन जगहों पर बनाई जाती है जहां लेन बदलना खतरनाक हो सकता है, जैसे कि मोड़, ब्रिज या एक्सीडेंट प्रोन एरिया।

    डबल व्हाइट लाइन

    जब सड़क पर दो समानांतर सफेद लाइनें बनी होती हैं, तो इसका मतलब है कि वाहन चालकों को किसी भी हालत में लेन नहीं बदलनी चाहिए। यह लाइन उन जगहों पर बनाई जाती है जहां ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी होता है, जैसे हाईवे या बहुत व्यस्त सड़कें।

    व्हाइट एरो मार्किंग

    सड़क पर कई बार सफेद तीर के निशान भी बने होते हैं, जो यह बताते हैं कि गाड़ी को किस दिशा में जाना चाहिए। उदाहरण के लिए, सीधे जाने वाले तीर का मतलब है कि गाड़ी को केवल आगे ही जाना चाहिए, जबकि मुड़ने वाले तीर का मतलब है कि गाड़ी को उसी दिशा में मुड़ना चाहिए।

    जेब्रा क्रॉसिंग

    सफेद धारीदार लाइन्स वाले क्रॉसिंग को जेब्रा क्रॉसिंग कहा जाता है। इसका मकसद पैदल यात्रियों को सुरक्षित रूप से सड़क पार करने में मदद करना है। वाहन चालकों को जेब्रा क्रॉसिंग पर रुककर पैदल यात्रियों को पहले जाने देना चाहिए।

    क्यों जरूरी हैं ये लाइन्स?

    • ट्रैफिक डिसिप्लिन बनाए रखना- ये लाइनें गाड़ियों को उनकी लेन में रहने के लिए निर्देशित करती हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।
    • ट्रैफिक का बेहतर फ्लो- सफेद लाइनें वाहनों को व्यवस्थित तरीके से चलाने में मदद करती हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति कम होती है।
    • पैदल यात्रियों की सुरक्षा- जेब्रा क्रॉसिंग जैसी मार्किंग पैदल यात्रियों को सुरक्षित रूप से सड़क पार करने में मदद करती है।

    सड़कों पर बनी सफेद लाइनें ट्रैफिक रूल्स का अहम हिस्सा हैं। इनका सही मतलब समझकर वाहन चालक और पैदल यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। इन नियमों को फॉलो करके हम न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- खतरे के निशान के लिए क्यों किया जाता है लाल रंग का इस्तेमाल? यहां जान लें इसकी वजह

    यह भी पढ़ें- कभी सोचा है ट्रैफिक लाइट की बत्तियां लाल, पीले और हरे रंग की ही क्यों होती हैं?