Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं टेक ऑफ और लैंडिंग के वक्त पैरों के नीचे हाथ दबाकर क्यों बैठती हैं एयर होस्टेस?

    क्या आपने कभी प्लेन से ट्रैवल करते वक्त ध्यान दिया है कि लैंडिंग और टेक ऑफ के समय एयर होस्टेस अपने पैरों के नीचे हाथों को दबाकर बैठती हैं? अगर हां तो क्या आपको इसका मतलब पता है? बैठने के लिए यही तरीका क्यों चुना गया और इसकी जरूरत क्यों जरूरत है।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    क्यों पैरों के नीचे हाथ दबाकर बैठती हैं एयर होस्टेस? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हवाई यात्रा के दौरान आपने अक्सर देखा होगा कि विमान के टेकऑफ और लैंडिंग के समय एयर होस्टेस अपनी सीट पर बैठकर पैरों के नीचे हाथ दबा लेती हैं। यह एक बेहद सामान्य प्रोटोकॉल है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा नियमों का पालन

    विमान का टेकऑफ और लैंडिंग सबसे जरूरी और सेंसिटिव स्टेज होते हैं। इस दौरान किसी भी तरह की असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए, एयर होस्टेस को इन समयों में अपनी सीट पर बैठकर सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए जाते हैं। पैरों के नीचे हाथ रखने का सबसे पहला कारण यह है कि अगर विमान में अचानक झटका लगे या कोई घटना हो, तो वे बैलेंस बनाए रख सकें और खुद को सुरक्षित रख सकें।

    अचानक ब्रेक लगने पर बैलेंस बनाए रखना

    लैंडिंग के बाद विमान तेजी से रुकता है, जिससे शरीर पर जोर पड़ता है। अगर एयर होस्टेस ने अपने हाथों को पैरों के नीचे न दबाया हो, तो वे आगे की ओर झटके से गिर सकती हैं। हाथों को पैरों के नीचे रखने से शरीर का बैलेंस बना रहता है और वे सीट से सटकर बैठी रहती हैं।

    आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहना

    टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान किसी भी तरह की इमरजेंसी कंडिशन पैदा हो सकती है। ऐसे में एयर होस्टेस को तुरंत यात्रियों की मदद के लिए तैयार रहना पड़ता है। हाथों को पैरों के नीचे दबाकर बैठने से वे जल्दी से उठकर एक्शन ले सकती हैं। यह पेजिशन उन्हें स्टेबल रहने में मदद करती है, ताकि वे किसी भी स्थिति का तुरंत सामना कर सकें।

    विमान के नियमों का पालन

    हर एयरलाइन के अपने सेफ्टी प्रोटोकॉल होते हैं, जिन्हें फॉलो करना एयर होस्टेस के लिए जरूरी होता है। इन नियमों के तहत, उन्हें टेकऑफ और लैंडिंग के समय सीट पर बैठकर हाथों को पैरों के नीचे रखना होता है।

    शारीरिक सुरक्षा और आराम

    लंबे समय तक खड़े रहने के बाद एयर होस्टेस के पैरों में दर्द या थकान हो सकती है। पैरों के नीचे हाथ रखकर बैठने से उनके शरीर को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

    एयर होस्टेस द्वारा टेकऑफ और लैंडिंग के समय पैरों के नीचे हाथ दबाकर बैठना सिर्फ एक नियम नहीं है, बल्कि यह सुरक्षा और प्रैक्टिकैलिटी पर आधारित है। यह उनकी और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ इमरजेंसी स्थितियों में तुरंत एक्शन लेने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं टेक ऑफ और लैंडिंग से पहले क्यों बंद कर देते हैं टेबल ट्रे? सेफ्टी से जुड़ी है वजह

    यह भी पढ़ें- रंग तो बहुत हैं, फिर भी एयरप्लेन सिर्फ सफेद क्यों? खूबसूरती नहीं; इसके पीछे छ‍िपा है साइंस