क्या आप जानते हैं शॉपिंग मॉल में क्यों नहीं होती खिड़कियां? यहां जान लें इसके पीछे की वजह
क्या आप जानते हैं शॉपिंग मॉल में क्यों खिड़कियां नहीं होती हैं? आपको बता दें यह कोई संयोग या गलती नहीं बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है जो लोगों के शॉपिंग एक्सपीरिएंस और सेल को बढ़ाने के लिए बनाई गई है। आइए जानें किन वजहों से शॉपिंग मॉल में नहीं होती हैं खिड़कियां।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने कभी गौर किया है कि शॉपिंग मॉल में खिड़कियां (No Windows in Shopping Mall) नहीं होतीं? अगर कभी नोटिस नहीं किया, तो अगली बार करिएगा।
दरअसल, इसके पीछे एक बेहद सोची-समझी गई रणनीति है, जो मार्केटिंग और शॉपिंग एक्सपीरिएंस के लिहाज से काफी जरूरी है। आइए जानते हैं कि क्यों शॉपिंग मॉल में खिड़कियां नहीं होती हैं।
ग्राहकों का ध्यान भटकने से रोकना
बाहर की रोशनी और नजारे ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं। शॉपिंग मॉल का मकसद ग्राहकों को जितना हो सके, उतनी देर तक अंदर रोककर खरीदारी करवाना है। अगर मॉल में खिड़कियां होंगी, तो ग्राहक बाहर के मौसम, समय या अन्य गतिविधियों में ध्यान देने लगेंगे, जिससे उनका ध्यान भटकेगा या वे कम शॉपिंग करेंगे। खिड़कियां न होने के कारण ग्राहक पूरी तरह से मॉल के वातावरण में खो जाते हैं और समय पर ध्यान न देते हुए शॉपिंग करते हैं।
यह भी पढ़ें- कभी सोचा है मॉल या ब्रांड शोरूम में क्यों बजता है लाइट म्यूजिक? इसके पीछे छिपी है बड़ी प्लानिंग
बेहतर शॉपिंग एक्सपीरिएंस
मॉल में आर्टिफिशियल लाइटिंग का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि दुकानों और प्रोडक्ट्स को आकर्षक तरीके से दिखाया किया जा सके। नेचुरल लाइट दिन के अलग-अलग समय में बदलती रहती है, जिससे प्रोडक्ट्स के प्रेजेंटेशन पर प्रभाव पड़ सकता है। आर्टिफिशियल लाइटिंग से मॉल की हर चीज बेहद शानदार लगती है, जिससे लोगों का उन्हें खरीदने का मन करता है और वे ज्यादा शॉपिंग करते हैं।
तापमान नियंत्रण
खिड़कियों के जरिए गर्मी और ठंडक अंदर आ सकती है, जिससे HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) सिस्टम पर ज्यादा दबाव पड़ता है। बिना खिड़कियों के मॉल का तापमान नियंत्रित रहता है। इसके अलावा, खिड़कियां नहोने से एयर कंडीशनिंग सिस्टम ज्यादा बेहतर काम करता है, जिससे बिजली की खपत कम होती है।
सुरक्षा के लिए जरूरी
बड़े शॉपिंग मॉल में सुरक्षा एक बेहद जरूरी मुद्दा है। खिड़कियों के होने पर चोरों के लिए अंदर-बाहर की गतिविधियों को देखना आसान हो जाता है, जिससे वे आसानी से चोरी का प्लान बना सकते हैं या चुपके से अंदर घुस सकते हैं। लेकिन खिड़कियां न होने की वजह से कौन अंदर जा रहा है और कौन बाहर निकल रहा है, इस पर ध्यान देना आसान हो जाता है।
ज्यादा दुकानों और विज्ञापनों के लिए जगह
खिड़कियों की जगह पर मॉल में दुकानें, होर्डिंग्स और डिजिटल विज्ञापन स्क्रीन लगाई जा सकती हैं। यह मॉल के लिए एक्स्ट्रा कमाई का सोर्स बन जाता है। दीवारों का हर हिस्सा या तो किसी ब्रांड के विज्ञापन के लिए या नई दुकानों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।