Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों सिर्फ चुनिंदा लोगों पर ही भौंकते हैं कुत्ते? गारंटी है आपको नहीं पता होगी इसकी वजह

    क्या आपने कभी सोचा है कि आपका पालतू कुत्ता घर आए कुछ मेहमानों पर तो खूब भौंकता है लेकिन कुछ को देखकर शांत रहता है? या फिर सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों को देखकर कुत्ते अचानक आक्रामक क्यों हो जाते हैं? दरअसल इसके पीछे कई दिलचस्प वजहें हैं जो शायद आपको नहीं पता होंगी।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    कुत्ते कुछ ही लोगों पर क्यों भौंकते हैं? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आपका पालतू कुत्ता या स्ट्री डॉग कुछ खास लोगों को देखते ही भौंकना क्यों शुरू कर देता है? जबकि दूसरे लोग बगल से आराम से निकल जाते हैं, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप भी इस सवाल से परेशान हैं, तो आज हम इसकी मजेदार और वैज्ञानिक वजहें जानेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर हमें लगता है कि कुत्ते सिर्फ अजनबियों पर भौंकते हैं, लेकिन सच तो यह है कि यह इसके पीछे की पूरी कहानी नहीं है। कुत्तों के पास सूंघने और सुनने की खास शक्ति होती है। जी हां, वे इंसानों की गंध और उनके चलने-फिरने के तरीके से बहुत कुछ समझ जाते हैं। आइए जानें।

    इलाका को सुरक्षित रखने की भावना

    कुत्तों में अपने इलाके को सुरक्षित रखने की गहरी भावना होती है। जब कोई अजनबी उनके इलाके में आता है, तो वे उसे चेतावनी देने के लिए भौंकते हैं। उन्हें लगता है कि यह उनके घर या परिवार के लिए खतरा है। अगर कोई अजनबी अचानक या तेजी से उनके पास आता है, तो वे इसे और भी बड़ा खतरा मानकर ज्यादा भौंकते हैं।

    डर और असुरक्षा का माहौल

    कुछ कुत्ते डर की वजह से भी भौंकते हैं। अगर कोई कुत्ता सामाजिक रूप से प्रशिक्षित नहीं है, तो वह अजनबियों को देखकर डर जाता है। उस डर की वजह से वह भौंकना शुरू कर देता है ताकि अजनबी उससे दूर रहें। कई बार लोग अनजाने में कुत्तों को डरा देते हैं, जैसे कि उनके पास अचानक चले जाना या उन्हें घूरना। ऐसे में कुत्ता डरकर भौंक सकता है।

    यह भी पढ़ें- चलती बाइक या कार के पीछे क्यों दौड़ पड़ते हैं कुत्ते? गारंटी है नहीं मालूम होगी इसकी असल वजह

    शरीर की भाषा और गंध

    कुत्ते सिर्फ आवाज से ही नहीं, बल्कि शरीर की भाषा से भी समझते हैं। अगर कोई व्यक्ति डर रहा है, तो कुत्ते उसे तुरंत भांप लेते हैं। वे उस व्यक्ति की गंध और हाव-भाव से उसके डर को महसूस कर लेते हैं। ऐसे में कुत्ते खुद को शक्तिशाली महसूस करते हैं और उस पर भौंक सकते हैं।

    इसके अलावा, कुछ लोगों की चाल-ढाल या कपड़ों से भी कुत्ते असहज महसूस कर सकते हैं, जिससे वे भौंकने लगते हैं।

    पुराने अनुभवों का कारण

    कुत्ते अपने पुराने अनुभवों को हमेशा याद रखते हैं। अगर किसी व्यक्ति ने कभी किसी कुत्ते को मारा या डराया है, तो वह कुत्ता उस तरह के सभी लोगों से सावधान रहता है। यही वजह है कि कई बार कुत्ते कुछ लोगों को देखकर तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह व्यक्ति भी उनके लिए खतरा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं सिर कटने के बाद भी कुछ दिनों तक जिंदा रह सकता है कॉकरोच? यहां जानें इसका राज