Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samrat Choudhary Nomination: भाजपा के सम्राट चौधरी ने तारापुर से किया नामांकन, क्या बिहार चुनाव में बना पाएंगे जीत का रिकार्ड?

    By Alok ShahiEdited By: Alok Shahi
    Updated: Thu, 16 Oct 2025 03:12 PM (IST)

    Samrat Choudhary Nomination: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। डिप्टी सीएम ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र भरा। नामांकन के बाद ईदगाह मैदान में सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता से विकास के वादे किए। सम्राट चौधरी के नामांकन में तारापुर से छह बार विधायक रहे सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी भी मौजूद रहे।

    Hero Image

    Samrat Choudhary Nomination: सम्राट चौधरी ने गुरुवार को मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। Samrat Choudhary Nomination बिहार चुनाव 2025 के लिए मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे एक विधायक के रूप में तारापुर क्षेत्र की जनता के अधूरे सपने को पूरा करेंगे। मेरे पिता ने तथा माता जी ने क्षेत्र की सेवा की। राजीव कुमार सिंह ने सेवा की और अब वे विधायक के रूप में सेवा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्राट चौधरी ने कहा कि एक ओर विनाशकारी लोग हैं तो दूसरी ओर विकाश पुरुष नीतीश कुमार हैं। एक ने 15 वर्ष तक बिहार को लूटा तो कांग्रेस ने 55 वर्ष तक देश को लूटा। उन्होंने कहा कि पहले लोग मुंबई में मरीन ड्राइव देखते थे, अब मुंगेर भागलपुर के लोग भी मरीन ड्राइव का आनंद लेंगे। पूर्व बिहार का मुंगेर, भागलपुर बांका आदि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। यहां लगभग 36000 करोड़ का निवेश आया है। अभी और निवेश आएगा। जनता के सभी अधूरे सपने को पूरा करेंगे। बता दें कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी तारापुर से छह बार जीतकर विधायक चुने गए हैं। ऐसे में सम्राट के सामने इस चुनाव में जीत हासिल करने और पारिवारिक परंपरा से आगे बढ़कर नया रिकार्ड बनाने की कड़ी चुनौती है।

    नामांकन से पूर्व सम्राट चौधरी ने लिया देवी-देवताओं का आशीर्वाद

    बिहार के उपमुख्यमंत्री और एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने गुरुवार को नामांकन से पूर्व तारापुर क्षेत्र में देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया। वे सबसे पहले रणगांव स्थित बाबा रत्नेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे, जहां आचार्य ब्रजेश मिश्रा ने रुद्राभिषेक पूजन कराया। इसके बाद वे सीमावर्ती तिलढिया माता मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा से क्षेत्र की खुशहाली व अपनी विजय का आशीर्वाद मांगा। लखनपुर आवास से उनके साथ समर्थकों की बड़ी भीड़ उमड़ी रही। पूजन के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि भगवान महादेव और जनता का आशीर्वाद लेकर ही नामांकन करने जा रहा हूँ। जनता के आशीर्वाद से तारापुर के विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि एनडीए ने जो दायित्व दिया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। इस अवसर पर विधायक राजीव कुमार सिंह और भाजपा नेता राजकुमार सिंह भी मौजूद रहे।