Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikta vidhan sabha chunav 2025 voting: मतदान संपन्न, मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

    By Dharmendra SinghEdited By: Dharmendra Singh
    Updated: Tue, 11 Nov 2025 02:11 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण के सिकटा में बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 72.95% मतदान हुआ। सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे और लोगों में उत्साह दिखा। मैनाटांड़ के 160 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ, हालांकि दो बूथों पर वीवीपैट में गड़बड़ी हुई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। सिकटा विधानसभा सीट से 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।

    Hero Image

    Bihar vidhan sabha chunav 2025 LIVE News Updates कतार में महिलाएं।

    डिजिटल डेस्क, पश्चिम चंपारण। Sikta Election 2025 voting / Bihar election 2025 phase 2 voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण और अंतिम चरण के तहत जिन सीटों पर अभी मतदान हुआ उनमें एक सिकटा सीट भी शामिल है। यहां 72.95 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनाटांड़ के 160 बूथों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान

    मैनाटांड़ । मैनाटांड़ प्रखंड के 160 बूथों पर मंगलवार को विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया । सुबह में हल्का ठंडी और अपराह्न में कड़े धूप की परवाह किये बिना वोटरों ने जमकर मतदान किया।मैनाटाड,इनरवा रमपुरवा,खमिहा,भेड़िहारी,झंझरी,पिड़ारी, मर्जदवा,सिसवाताजपुर आदि गांवों के बूथों पर महिला मतदाता वोटिंग शुरू होने के एक घंटा पहले ही पहुंच गयी।

    वहीं पुरुष मतदाता भी वोटिंग को लेकर उत्साहित दिखे । पहली बार वोट देने वाले युवतियां भी मतदान देकर काफी खुश थी । दो बूथों पर वीवीपैट में गड़बड़ी के कारण थोड़ा विलंब भी हुआ । जिसको लेकर मतदाता परेशान रहें। गड़बड़ी को प्रखंड प्रशासन के द्वारा ठीक कर मतदान शुरू कराया गया।

    प्रखंड के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। इंस्पेक्टर राजीव कुमार,मैनाटाड़ थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता,मानपुर थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी,इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा और भंगहा थाना के थानाध्यक्ष रौशन कुमार लगातार गश्त लगाते रहें।

    मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, डीएम-एसपी ने लिया जायजा

    जिले के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे। सभी मतदान केंदों पर अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस जवानों की तैनाती रही। अर्धसैनिक बल और पुलिस की अलग-अलग टीम दिन भर भ्रमण करती रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन सुबह से शाम तक मतदान केंदों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के वाहन भी अपने-अपने इलाके में दिन भर दौड़ते रहे। इस दौरान अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मतदान समाप्त होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

     

    सिकटा विधानसभा के प्रत्याशी

    1. औरंगजेब-आम आदमी पार्टी
    2. वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता -कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया माक्र्सवार्टी लेनलिस्ट लिबरेशन
    3. संतोष राम-बसपा
    4. समृद्ध वर्मा-जदयू
    5. उत्कर्ष श्रीवास्तव-जन सुराज पार्टी
    6. पनम शर्मा-जागरूक जनता पार्टी
    7. मो. फखरूद्दीन-राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी
    8. मो. असलम-निर्दलीय
    9. खुर्शीद फिरोज अहमद-निर्दलीय
    10. प्रमोद साह-निर्दलीय
    11. लालगुरद मियां-निर्दलीय