Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने सौंपी अंतिम रिपोर्ट, 55.89 प्रतिशत हुआ मतदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 09:01 PM (IST)

    मंगलवार को संपन्न हुए जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव में कुल 55.89 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को कुल मतदान का ब्योरा आयोग का सौंप दिया गया। इस चुनाव में वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले कुछ अधिक मतदान रिकार्ड किया गया। जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ है। प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में जिले में बरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 58.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

    Hero Image
    प्रशासन ने सौंपी अंतिम रिपोर्ट, 55.89 प्रतिशत हुआ मतदान

    गोपालगंज : मंगलवार को संपन्न हुए जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव में कुल 55.89 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को कुल मतदान का ब्योरा आयोग का सौंप दिया गया। इस चुनाव में वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले कुछ अधिक मतदान रिकार्ड किया गया। जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ है। प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार इस विधानसभा चुनाव में जिले में बरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 58.18 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार सबसे कम 53.54 प्रतिशत मतदान भोरे सुरक्षित विस क्षेत्र में रिकार्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मतदान संपन्न होने के बाद मतदान प्रतिशत को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही। शाम के करीब सात बजे जिलाधिकारी अरशद अजीज ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 55.09 रहा। प्रशासनिक स्तर पर महिला व पुरुष के मतदान का आंकड़ा जारी नहीं किया गया। थावे स्थित वज्रगृह में ईवीएम लाए जाने के बाद बुधवार की सुबह मतदान के आंकड़े को मिलने का कार्य प्रारंभ किया गया। मिलान के बाद जो आंकड़ा सामने आया उसके अनुसार जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में 55.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। यानि इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत लोकसभा चुनाव के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है। हालांकि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जिले के छह विस क्षेत्रों में 56.43 प्रतशत मतदान हुआ था। बुधवार की शाम तक प्रशासनिक स्तर पर महिला व पुरुष मतदाताओं के मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा जारी नहीं किया गया।

    इनसेट

    कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

    विस क्षेत्र मतदान का प्रतिशत

    99 बैकुंठपुर 57.62

    100 बरौली 58.18

    101 गोपालगंज 54.72

    102 कुचायकोट 54.00

    103 भोरे सुरक्षित 53.54

    104 हथुआ 57.10

    कुल 55.89