Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Phase 2 Polling: कई जगह खराब मिले EVM, प्रत्‍याशियों के नाम व सिंबल VVPAT पर मिले मिसिंग

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2020 12:02 PM (IST)

    Bihar Election Phase 2 Polling बिहार चुनाव के दूसरे चरण मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम खराब मिलने के कारण मतदान प्रभावित हुआ। एक मतदान केंद्र पर तो वीवीपैट पर प्रत्‍याशियों के नाम व सिंबल ही दर्ज नहीं थे।

    Hero Image
    बिहार चुनाव के मतदान के दौरान खराब मिला वीवीपैट, एक बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार।

    जेएनएन, पटना । Bihar Chunav 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के दूसरे चरण का मतदान (Second Phase Voing) जारी है। राज्‍य के कई जिलों में EVM खराब होने से वोटिंग देर से शुरू हुई। कई बूथों (Polling Booths) पर ईवीएम (EVM) में खराबी के कारण मतदान में विलंब हुआ। खगडि़या के एक मतदान केंद्र पर वीवीपैट पर प्रत्‍याशियों के नाम व सिंबल ही नहीं थे। बाद में उसे बदल कर मतदान शुरू कराया गया। मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीवीपैट पर प्रत्‍याशियों के नाम व सिंबल नहीं

    मिली जानकारी के अनुसार खगडि़या की बेलदौर विधानसभा सीट के मध्य विद्यालय महिनाथनगर मतदान केंद्र पर

    वीवीवैट पर प्रत्‍याशियों के नाम व सिंबल ही नहीं थे। बाद में उसे बदल कर मतदान शुरू कराया गया।

    दरभंगा व गाेपालगंज में खराब मिले ईवीएम

    दरभंगा के बूथ संख्‍या 89 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान रुक गया है। उधर गोपालगंज सदर विधानसभा के बूथ संख्‍या 121 व 136 पर भी ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। बछवाड़ा के बूथ 121 पर ईवीएम खराब मिला है। सारण के मांझी व पूर्वी चंपारण के चकिया में भी कुछ बूथ खराब मिले। कई और जगह भी ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित हुआ।

    मतदान की रफ्तार सुस्‍त

    पटना के ज्यादातर पोलिंग बूथों पर मतदाताओ की कतार छोटी दिखी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया। यहां की 94 में से 86 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गए। शेष आठ सीटों पर सायं चार बजे तक वोट पड़े। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्‍यपाल फागू चाैहान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा आरजेडी अध्‍यक्ष तेजस्‍वी यादव आदि ने मतदान की अपील की।