Bihar Chunav 2025: छोटे ओवैसी किशनगंज की अदालत में हुए पेश, PM Modi के खिलाफ लांघी थी मर्यादा, आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
Bihar Chunav 2025: एआइएमआइएम प्रमुख असद्दुदीन आवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी (छोटे ओवैसी) गुरुवार को किशनगंज की अदालत में पेश हुए। छोटे ओवैसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला दर्ज किया गया था। तब छोटे ओवैसी ने पीएम मोदी पर बोलते हुए भाषा की मर्यादा लांघ दी थी। इससे पहले भी छोटे आवैसी कई बार अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं।

Bihar Chunav 2025: अकबरुद्दीन ओवैसी (छोटे ओवैसी) गुरुवार को किशनगंज की अदालत में पेश हुए।
जागरण संवाददाता, किशनगंज। Bihar Chunav 2025 आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआइएमआइएम) के विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज न्यायालय में पेश हुए। यह पेशी 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े मामले में हुई। यह मामला उस समय के बीडीओ द्वारा दर्ज कराया गया था। अदालत में उपस्थित होकर अकबरुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया।
बता दें कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान सोनथा गांव में जनसभा में अकबरुद्दीन ओवैसी ने भाषा की मर्यादा लांघते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुलडोजर चलाने की बात कही थी। तब इस मामले में पीएम पर आपत्तिजनक बयान देने का काफी विरोध हुआ। प्रशासन की ओर से वायरल वीडियो के आधार पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला अकबरुद्दीन ओवैसी पर दर्ज किया गया था। 10 साल पुराने इस मामले में अकबरुद्दीन ओवैसी पहले भी अदालत में पेश हो चुके हैं। भाजपा नेता सह अधिवक्ता शिशिर कुमार दास ने बताया कि अब इस मामले में कोर्ट जल्द ही अपना फैसला सुनाएगी।
इधर अदालत से निकलने के बाद एआइएमआइएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी शहर के पश्चिम पाली बाजार स्थित एक होटल पहुंचे। जहां पार्टी नेताओं के साथ बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।
भाजपा ने सामान्य कार्यकर्ता वीणा को दिया टिकट
किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से एक साधारण कार्यकर्ता को भाजपा ने टिकट दिया है। वीणा देवी पार्टी की मंडल अध्यक्ष हैं। इनके पति लुधियाना में सिलाई-कटाई का कार्य करते हैं। ये राजवंशी समाज से आती हैं। कोचाधामन में हिंदू समुदाय में राजवंशी समाज की आबादी अधिक है। इनको टिकट मिलने से पार्टी को ऐसी उम्मीद है कि जिले के अन्य विधानसभा सीटों पर राजवंशी समाज का वोट एनडीए को मिल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।