Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Phase 1 Voting: सारण के मांझी में महागठबंधन के प्रत्‍याशी पर हमला, मारपीट और गाड़ी के शीशे भी तोड़े

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 01:50 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में सारण के मांझी में सीपीएम उम्मीदवार पर हमला हुआ और उनकी गाड़ी तोड़ दी गई। इस घटना से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चुनाव के दौरान हिंसा लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है।

    Hero Image

    घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस और विधायक की गाड़ी का क्षत‍िग्रस्‍त शीशा। जागरण

    जागरण टीम, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान मामूली घटनाओं को छोड़कर शांत‍िपूर्ण चल रहा है। सारण जिले के एक बूथ पर मांझी विधानसभा क्षेत्र के सीपीएम प्रत्‍याशी पर हमला किया गया है। 

    जैतपुर गांव के एक भवन में स्‍थ‍ित बूथ संख्‍या  41, 42, 43 और 44 पर महागठबंधन प्रत्‍याशी सह विधायक डा. सत्‍येंद्र यादव के साथ मारपीट की गई है। इस घटना में उनकी गाड़ी भी क्षत‍िग्रस्‍त कर दी गई। 

    सूचना मिलते ही डीएसपी समेत अन्‍य वरीय अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंच गए। पुलिस कप्‍तान कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में दाउदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

    घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभालने में जुट गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जैसे ही यह सूचना फैली, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर उमड़ पड़े।

    कुछ समय के लिए मतदान कार्य प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित कर मतदान दोबारा शुरू कराया।

    घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन व दाउदपुर थाना पुलिस को मामले की पूरी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को लेकर दाउदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे एवं मोबाइल वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है। 

    बताया जाता है कि विधायक पर बनवार और जैतपुर इलाके में हमला किया गया। हालांक‍ि‍, गनीमत रही क‍ि प्रत्‍याशी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हमलावरों की तलाशी की जा रही है। 

    बक्‍सर में मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारि‍यां अहि‍रौली, नदाव, मिश्रवलिया और महदह से हुईं हैं।

    सिवान के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज प्रखंड स्थित लकड़ी मकतब बूथ पर पर्दानशी मह‍िलाओं की जांच को लेकर एनडीए प्रत्‍याशी से झड़प की सूचना है।