Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JDU के साथ हो गया बड़ा खेल... जदयू की गाड़ी रोक RJD का गाना बजाने को कहा, जमुई में ग्रामीणों ने की तोड़फोड़, झंडा बैनर फाड़ा

    By Satyam Kr Singh Edited By: Alok Shahi
    Updated: Fri, 31 Oct 2025 07:43 AM (IST)

    Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के परसा गांव में जदयू  प्रत्याशी दामोदर रावत के प्रचार वाहन के चालक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की और बैनर-झंडे को फाड़ दिया। ग्रामीणों ने प्रचार करने के एवज में चालक से 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग भी की। चालक ने दो नामजद और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित सुरेंद्र यादव उर्फ टेनी यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image

    Bihar Chunav: जमुई में जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत के प्रचार वाहन के चालक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की और बैनर-झंडे को फाड़ दिया।

    संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। Bihar Chunav बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के परसा गांव में एनडीए की ओर से जदयू  प्रत्याशी दामोदर रावत के प्रचार वाहन के चालक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की और गाड़ी में लगे बैनर-झंडे को फाड़ दिया। आरोप है कि ग्रामीणों ने प्रचार करने के एवज में चालक से 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग भी की। इस घटना को लेकर पीड़ित चालक ने दो नामजद और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित सुरेंद्र यादव उर्फ टेनी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, गिद्धौर रेलवे स्टेशन निवासी चालक राहुल कुमार जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत के प्रचार वाहन को लेकर परसा गांव जा रहा था।

    गांव के प्रवेश मार्ग पर बांस लगाकर रास्ता अवरुद्ध किया गया था, जहां करीब 8 से 10 ग्रामीण मौजूद थे। जैसे ही प्रचार वाहन रुका, सभी लोग चालक के पास पहुंच गए और उससे आरजेडी का गाना बजाने को कहा। इंकार करने पर ग्रामीणों ने चालक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों ने वाहन के सामने बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और गांव में प्रवेश करने के लिए 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग की।

    इस दौरान गाड़ी में लगे जदयू और भाजपा के झंडे व पोस्टर भी फाड़ दिए गए। किसी तरह चालक वहां से निकलकर झाझा लौट आया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए समर्थक इसे “पुराने जंगलराज की वापसी” बताकर विरोध जता रहे हैं।