ड्यूटी करती दारोगा ने 6 माह के बेटे पर बरसाया वात्सल्य स्नेह, तानी ममता की चादर... दिल छू लेगा ये दृश्य
Bihar Election Memorable Moments: तस्वीर में खास यह है कि बिहार पुलिस की दारोगा मां की बिहार चुनाव में ड्यूटी लगी थी। विधि-व्यवस्था संभालने की महती जिम्मेवारी के बीच उसने अपने अबोध बच्चे को बेल्ट से बांधकर कलेजे से लगा रखा था। पुलिस वालों से लेकर आम जनमानस की निगाहें इस मां पर ही टिकी रहीं। बांका पुलिस में सब इंस्पेक्टर मां को चुनाव में सबकी सरकारी छुट्टियां रद होने के कारण अपने बच्चे के साथ ड्यूटी करनी पड़ रही है।

Bihar Election Memorable Moments: बिहार चुनाव में ड्यूटी करतीं महिला दारोगा अपने कलेजे के टुकड़े पर ममता बरसाती दिखीं।
कुंदन कुमार सिंह, बांका। Bihar Election Memorable Moments दो चरणों में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे उम्मीदवारों के नामांकन के साथ मतदान की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे ही गांव-देहात से शहर तक चुनावी परिदृश्य के विविध रंग देखने को मिल रहे हैं। बीते दिन बांका से सामने आई एक तस्वीर ने व्हाटसएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सरीखे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, यह पहली बार नहीं था, जब कोई महिला अपनी ड्यूटी के बीच अपने कलेजे के टुकड़े पर इस कदर ममता बरसाती दिखीं हो। इससे पहले भी कर्तव्य पथ पर डटीं मां-बेटे के दुलार, प्यार वाली तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में वायरल होती रही हैं।
इस बार की तस्वीर में खास यह है कि बिहार पुलिस की दारोगा मां की चुनाव ड्यूटी लगी थी। विधि-व्यवस्था संभालने की महती जिम्मेवारी के बावजूद उसने अपने अबोध बच्चे को बेल्ट से बांधकर सीने से लगा रखा था। इस दौरान पुलिस वालों से लेकर सामान्य जनमानस की निगाहें वर्दी के पीछे की मां के अविरल वात्सल्य स्नेह पर टिकी रहीं। बताया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव और लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के कारण पुलिस- प्रशासन ने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। लिहाजा बांका पुलिस की सब इंस्पेक्टर मां को अपने बच्चे के साथ ड्यूटी करनी पड़ रही है।
सजग-सकल समाज को सुखद संदेश दे रही यह दिल छू लेने वाली तस्वीर बांका जिला के नक्सल प्रभावित बेलहर प्रखंड के बघोनियां गांव से सामने आई है। जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की चुनावी जनसभा आयोजित की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे। ड्यूटी के दौरान एक महिला एसआइ सभी के आकर्षण का केंद्र बनीं। दरअसल, वह छह महीने के अपने बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी निभा रही थीं। बच्चे को उसने बेल्ट से अपनी गोद में इस तरह बांध रखा था कि वह सुरक्षित भी रहे और ड्यूटी भी प्रभावित न हो।
कर्तव्य के साथ कलेजे के टुकड़े को दुलार
हर किसी को भावविह्वल करने वाला यह दृश्य देखकर सबकी निगाहें उसी पर ठहर गईं। लोग दारोगा मां के समर्पण और मातृत्व भाव की खुले मन से सराहना करते नजर आए। एक ओर वर्दी का कर्तव्य, दूसरी ओर मां का दायित्व। दोनों ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों को इस महिला दारोगा ने बखूबी निभाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।