Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Chunav Voting: लाठी, ठेला और भैंस लेकर वोट के लिए निकले लोग, मतदान केंद्रों पर दिखी लोकतंत्र की दमदार तस्वीरें

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 07:42 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदाताओं में सुबह से ही भारी उत्साह देखने को मिला, जिसमें युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और प्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्‍क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इसी के साथ 1314 प्रत्याशियों की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो गई, जिसका फैसला 14 नवंबर को आएगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। गांवों से लेकर शहरों तक मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आईं। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग तक सभी अपने मताधिकार के प्रति सजग दिखे। रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्‍यों में काम करने वाले कई प्रवासी बिहार लौटे और सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे खत्म हो गई। हालांकि, वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाताओं को वोटिंग का समय समाप्त होने के बाद भी वोट डाने दिया गया। यहां तस्वीरों में देखिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान की झलक...

    आज का सबसे जरूरी काम, मतदान

    बिहार में लोकतंत्र का त्योहार है। यह सोने का वक्‍त बिल्‍कुल भी नहीं है। आप सभी घर से निकलें और पहले सबसे जरूरी काम यानी कि मतदान करें। चलिए, अब आप भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डालिए। बिहार के 18 जिले के मतदाताओं ने इसी विचार को ध्‍यान में रखते हुए लाइन में लगकर अपने वोट डाले।

    Bihar Vidhan chunav polling

    Bihar Phase one voting 1

    Bihar Phase one voting 20

     

    सभी चुनें और सही चुनें..

    बस लाइन में बने रहिए, अगली बारी आपकी है। वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर दिन भर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से लेकर महिलाओं, दिव्‍यांग और बुजुर्गों ने राज्‍य की सरकार चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग किया।

    Bihar Phase one voting 21

     

    Bihar Phase one voting 13

     

    Bihar Phase one voting 24

    Bihar Phase one voting 9

    Bihar Phase one voting 3

     

    ये सिर्फ निशान नहीं, शान है.. लोकतंत्र में मेरा भी योगदान है...

    18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाताओं ने सरकार चुनने में अपना मत दिया।

     

    Bihar Phase 1 voting

     Bihar Vidhan chunav polling 6

    Bihar Vidhan chunav polling 7

     Bihar Phase one voting 15

     

    सबसे सशक्‍त और सक्षम वोट...

    मैं दिव्यांग हूं, लेकिन राज्‍य के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान निभाऊंगा.. इसी भावना के साथ मतदान व्‍हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने जाते मतदाता।

    Bihar Vidhan chunav polling 3

     

    Bihar Vidhan chunav polling 4

     

     Bihar Vidhan chunav polling 1

     Bihar Phase one voting 18

    अमर वोट, अमर दायित्‍व ...

    बिहार चुनाव के पहले चरण में बुजुर्ग मतदाताओं ने भी उत्‍साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर राज्‍य सरकार किसकी होगी, यह चुनने के लिए अपने मत दिया। 

    Bihar Phase one voting 5

    Bihar Phase one voting 22

     

    Bihar Phase one voting 26

     लोकतंत्र के महापर्व के अलग-अलग रंग

    कुछ मतदाता कई-कई किलोमीटर पैदल चलकर बूथ पर पहुंचे तो कुछ नदिया पार कर वोट डालने आए। कुछ  व्‍हीलचेयर और चारपाई पर लाए गए तो कुछ मतदाता भैंस और ठेले पर सवार होकर वोट डालने आए। 

    Bihar Phase one voting 6

    Bihar Phase one voting 14

     Bihar Phase one voting 17

    युवाओं का एलान-पहले वोट, फिर बाकी काम

    बिहार में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी जिम्‍मेदारी पूरी की। बूथ पर जाकर अपना वोट डाला और साथ सेल्‍फी भी ली।

    Bihar Vidhan chunav polling 2

     

    Bihar Phase one voting selfie

    Bihar Vidhan chunav polling 5

     

     

    Bihar Phase one voting 4

    Bihar Phase one voting 30

    Bihar Phase one voting

     

    Bihar Phase one voting 28

    Bihar Phase one voting 7

     

    Bihar Phase one voting 8

    यह भी पढ़ें- Photos: लोकतंत्र की लाइन में सब एक बराबर, बस ऊंगली पर निशान ही पहचान... बिहार में फिर हुआ बंपर मतदान

    (Photo Source: बिहार विधानसभा चुनाव की ये सभी तस्‍वीरें दैनिक जागरण नेटवर्क, चुनाव आयोग के सोशल मीडिया पेज और पीटीआई से ली गई हैं)