Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी चौकसी के बीच होगी मतों की गणना, तैयारी में जुटा प्रशासन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 05:23 PM (IST)

    दस नवंबर को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना कड़ी चौकसी के बीच की जाएगी। गणना के दिन वज्रगृह सह मतगणना स्थल तथा इसके आसपास के इलाकों में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। साथ ही इस इलाके में पैदल आने व जाने पर भी रोक रहेगी। इस अवधि में प्रशासनिक स्तर पर निर्गत किए गए पास के आधार पर ही गणना स्थल के आसपास प्रवेश की अनुमति होगी।

    कड़ी चौकसी के बीच होगी मतों की गणना, तैयारी में जुटा प्रशासन

    गोपालगंज : दस नवंबर को जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना कड़ी चौकसी के बीच की जाएगी। गणना के दिन वज्रगृह सह मतगणना स्थल तथा इसके आसपास के इलाकों में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। साथ ही इस इलाके में पैदल आने व जाने पर भी रोक रहेगी। इस अवधि में प्रशासनिक स्तर पर निर्गत किए गए पास के आधार पर ही गणना स्थल के आसपास प्रवेश की अनुमति होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतों की गणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए मतगणना कार्य में तैनात किए जाने वाले कर्मियों को बकायदा प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर गणना स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था मतदान के बाद से कड़ी कर दी गई है। इसके तहत वज्रगृह की तीन स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। यहां चौबीस घंटे बज्रगृह की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अलावा इसके सीसी कैमरे से भी गणना स्थल पर निगरानी के लिए टीम को तैनात किया गया है। इनसेट

    दूसरे गेट से मिलेगी गणना एजेंट को प्रवेश की अनुमति

    गोपालगंज : प्रशासनिक स्तर पर चल रही गणना की तैयारियों पर नजर डालें तो मतों की गणना प्रारंभ होने के पूर्व चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों के गणना एजेंट को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इनका प्रवेश मतगणना प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व ही दूसरे गेट से कराई जाएगी। गणना की अवधि में उन्हें केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गणना कार्य में तैनात किए गए कर्मियों को दूसरे गेट से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इनसेट

    मतगणना स्थल पर बनेगा मीडिया सेंटर

    गोपालगंज : मतगणना स्थल पर प्रेस को सभी आवश्यक सूचना समय से उपलब्ध कराने के लिए मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया सेंटर पर टीवी से लेकर टेलीफोन तक की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इनसेट

    प्रत्येक विस क्षेत्र के लिए लगेंगे 14-14 टेबल

    गोपालगंज : मतों की गणना के दौरान जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग 14 टेबल लगाए जाएंगे। इन्हीं टेबल के सहारे मतों की गणना की जाएगी। अलावा इसके प्रत्येक विस क्षेत्र में एक-एक टेबल एआरओ के लिए लगाए जाएंगे। पहले चरण में चौदह बूथ के ईवीएम 14 टेबल पर लाए जाएंगे। इनकी गणना पूरी होने के बाद दूसरे राउंड में बूथ नंबर 15 से 28 तक के ईवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी। इसी प्रकार राउंड वार गणन में बूथ के नंबर आगे बढ़ते रहेंगे। इनसेट

    सबसे पहले बरौली विस क्षेत्र में पूरी होगी मतों की गणना

    गोपालगंज : जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में से बरौली विधानसभा क्षेत्र की मतों की गणना का कार्य सबसे पहले पूरी होगी। इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 430 थी। ऐसे में यहां 31वें राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिले के भोरे सुरक्षित विस क्षत्र में बूथ की संख्या 499 होने के कारण यहां मतगणना का कार्य अधिक समय तक चलेगा। भोरे विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य 36वें राउंड में पूरी होगी।