कड़ी सुरक्षा के बीच उजियारपुर में शांतिपूर्ण रहा मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उजियारपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को संपन्न हो गया। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। एक-दो मतदान केंद्रों को छोड़कर प्रखंड के सभी बूथों पर मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से शुरू हो गया।
समस्तीपुर । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उजियारपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को संपन्न हो गया। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। एक-दो मतदान केंद्रों को छोड़कर प्रखंड के सभी बूथों पर मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से शुरू हो गया। विरनामा तुला पंचायत के कर्मचारी भवन स्थित बूथ संख्या 26 पर मतदान करीब दो घंटे विलंब से शुरू हुआ। बीडीओ विजय कुमार ठाकुर ने इसका कारण मॉकपोल नहीं होने की वजह बताया। जबकि मालती पंचायत के बूथ संख्या 8 पर बीस मिनट विलंब से मतदान शुरू किया गया। क्षेत्र के सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लग गई। सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जबकि 12 बजे तक 30 प्रतिशत से उपर मतदान किया गया। दोपहर के समय मतदाताओं के आने की गति कुछ धीमी देखी गई। परंतु पुन: तीसरे प्रहर मतदाताओं की संख्या मे वृद्धि होने लगी। शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी अच्छी थी। चुनाव आयोग की ओर से मतदान शांति पूर्ण संपन्न करने के लिए सुरक्षा के कडे़ प्रबंध किये गये थे। सभी बूथों पर पारा मिलिट्री के जवान तैनात थे। कोरोना को लेकर मतदान केंद्र आने वाले प्रत्येक मतदाताओं का थर्मल स्कैनिग के साथ हाथ सेनिटाइज करके ही केंद्र के अंदर प्रवेश कराया जा रहा था। सभी मतदाताओं के लिए प्लास्टिक का ग्लोब्स लगाने की व्यवस्था की गई थी।प्रखंड प्रशासन ने दो अलग-अलग स्थानों पर पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था। सीओ संजय कुमार महतो क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेते रहे। वहीं थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार के अलावा एसएसबी के पदाधिकारी गश्ती लगाते क्षेत्र में नजर आये। पारा मिलिट्री के जवानों ने बुजुर्ग महिला व दिव्यांग मतदाताओं को मदद कर रहे थे। इस बार के चुनाव में आधी आबादी के साथ ही युवा मतदाताओं ने भी जमकर मतदान किया। एमएनडी इंटर विद्यालय रायपुर व उत्क्रमित उवि परोरिया में कई दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता ने अपने परिजनों के साथ लोकतंत्र के महापर्व मे भागीदारी निभाई। मंगलवार की सुबह सात बजते ही लोग जलपान को छोड़ मतदान करने की तैयारी करते देखे गये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।