Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरैया में उत्साह से मतदाताओं ने डाले वोट, दिव्यांग व वृद्ध भी पहुंचे मतदान केंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Nov 2020 06:29 PM (IST)

    तरैया वर्ष 2010 कुल मतदान 100104 मतदान फीसद 46.82 वर्ष 2015 कुल मतदान 144128 मतदान

    Hero Image
    तरैया में उत्साह से मतदाताओं ने डाले वोट, दिव्यांग व वृद्ध भी पहुंचे मतदान केंद्र

    तरैया

    वर्ष 2010

    कुल मतदान : 1,00,104

    मतदान फीसद 46.82

    वर्ष 2015

    कुल मतदान 1,44,128

    मतदान फीसद : 51.81

    - मोबाइल से वीवीपैट का फोटो खिचते चार युवक गिरफ्तार संसू, तरैया (सारण) : तरैया विधानसभा क्षेत्र के 150 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वास्थ्यकर्मी के रूप में नियुक्त आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिग करते हुए हाथ सैनिटाइज कराया व ग्लव्स दिए। तरैया आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह से ही महिला-पुरुष व युवक-युवतियां कतारबद्ध हो कर मतदान किए। तरैया के भागवतपुर मतदान केंद्र संख्या 261 पर अपने 16 दिन के बच्चे के साथ मुन्नी देवी ने मतदान कर बताया कि गांव के विकास के लिए वोट किया है। भटौरा मतदान केंद्र संख्या 286 पर दिव्यांग रेणु कुमारी ने मतदान करते हुए कहा कि दिव्यांग होकर भी गांव के विकास के लिए मतदान किया। तरैया के नंदनपुर आदर्श मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने पहुंची समा प्रवीण, बेबी रुकसार, फरीदा, प्रियंका कुमारी कभी उत्साहित थीं। माधोपुर मतदान केंद्र 225 पर वृद्ध भूलना कुंवर, गवन्द्री मतदान केंद्र पर 278 पर कपिल मांझी ने उत्साहित होकर मतदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरैया के आदर्श बूथ मवि में अपने पास मोबाइल रखे मतदाता व पोलिग एजेंट को पुलिस ने समझाते हुए कहा कि मतदान के दौरान मोबाइल पर बात नहीं करना है। मोबाइल ऑफ कर लीजिए या मतदान केंद्र से बाहर रखिए। मतदान केंद्र के आस-पास खुले दुकानों को बंद कराया।

    वीवीपैट का मोबाइल से फोटो खींचने के आरोप में चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ युवक वीवीपैट का मोबाइल से फोटो खींचकर वायरल रहे थे। जांच में फोटो खिचते चार को पकड़ा गया है। तरैया के मवि टीकमपुर मतदान केंद्र संख्या 262 में बाढ़ का पानी लगा था। मतदाता बांस के चचरी व लकड़ी के तख्ते पर कतारबद्ध हो कर मतदान किए। प्रशासन ने सड़क पर मिट्टी डाल कर मरम्मत कराया। जब जाकर मतदान संभव हो सका।

    अ‌र्द्धसैनिक बल दिखे मुस्तैद

    मतदान के दौरान मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, डीसीएलआर सह आरओ रविशंकर शर्मा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार, सीओ अंकु गुप्ता व थानाध्यक्ष राजेश कुमार मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर चौकस थे। भयमुक्त मतदान के लिए अ‌र्द्धसैनिक बलों की पांच कंपनी तैनात थी।

    तरैया में चार मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी

    तरैया के भटगाई मतदान केंद्र संख्या 271 पर दोपहर दो बजे वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी आने के कारण थोड़ी देर के लिए चुनाव कार्य बाधित रहा। थोड़ी देर बाद मशीन लगाकर चुनाव कार्य प्रारंभ कराया गया। वहीं मध्य विद्यालय परौना मतदान केंद्र संख्या 273 (क),मध्य विद्यालय उसरी मतदान केंद्र संख्या 210 (क) पर मॉक पोल के दौरान वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी आने के कारण थोड़ी देर में मशीन बदल कर चुनाव कार्य प्रारंभ हुआ। वहीं मध्य विद्यालय नारायणपुर कनखुआ मतदान केंद्र संख्या 297 पर कंट्रोल बीयू मशीन व मध्य विद्यालय डेवढ़ी मतदान केंद्र संख्या 289 पर सीयू मशीन में गड़बड़ी आने के कारण मशीन बदली गई। वहीं मतदान केंद्र संख्या 208 सिरमी प्राथमिक विद्यालय में वीवीपैट मशीन में वोट नहीं पास कर रहा था। इस कारण लगभग एक घंटे 40 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा। वहीं मॉक पोल के पूर्व मध्य विद्यालय शाहनेवाजपुर मतदान केंद्र संख्या 246 व मध्य विद्यालय पचभिण्डा कन्या में 253 पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण मतदान देर से प्रारंभ होने की सूचना मिली।