Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kahalgaon vidhan sabha Chunav Result LIVE: कहलगांव में JDU के शुभानंद मुकेश 35,099 वोटों से जीते, RJD के रजनीश भारती हारे

    By Alok ShahiEdited By: Alok Shahi
    Updated: Fri, 14 Nov 2025 05:54 PM (IST)

    Kahalgaon election Result 2025 LIVE: कहलगांव में JDU के शुभानंद मुकेश 35,099 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने RJD के रजनीश भारती को हराया। कहलगांव ...और पढ़ें

    Hero Image

    Kahalgaon Vidhan sabha Chunav result: कहलगांव में जदयू के शुभानंद मुकेश ने राजद के रजनीश भारती पर 35000 मतों से जीत दर्ज की है।

    डिजिटल डेस्क, भागलपुर। Kahalgaon vidhan sabha Election Result 2025 LIVE कहलगांव में JDU के शुभानंद मुकेश 35,099 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने RJD के रजनीश भारती को हराया। कहलगांव में 18वें राउंड में जदयू के शुभानंद मुकेश 35099 मतों से आगे चल रहे थे। इससे पहले 10 वें राउंड में कहलगांव में JDU के शुभानंद 10,370 वोटों से आगे निकल गए थे। यहां दो बजे तक 9 राउंड की गिनती पूरी हो गई। कहलगांव में अब जदयू के उम्मीदवार शुभानंद मुकेश 1260 मतों से आगे हो गए हैं। यहां सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश ने कहा है कि भागलपुर जिले की सभी सातों सीटें जीत कर हम नीतीश कुमार की झोली में डाल रहे हैं। लोग जंगलराज नहीं पसंद करते। सभी विकास चाहते हैं। सबके बाल बच्चे पढ़े, रोजगार पाएं। यही लोग चाहते हैं, इसलिए जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर मतदाताओं ने वोट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले कहलगांव सीट पर राजद के रजनीश छठे राउंड में 987 मतों से आगे चल रहे थे। चौथे राउंड में राजद के रजनीश 7392 मतों से आगे चल रहे हैं।भागलपुर के कहलगांव विधानसभा में पहले राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी रजनीश यादव 655 वोटो से निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू प्रत्याशी शुभानन्द मुकेश से आगे चल रहे हैं। रजनीश यादव को 3967 वोट मिले, शुभम आनंद मुकेश को 3372 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा को 917 वोट मिले। Kahalgaon vidhan sabha Election Result 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज, शुक्रवार, 14 नवंबर को घोषित किए जा रहे हैं। भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम के लिए सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो रही है। मतगणना के एक घंटे में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। यहां जदयू के उम्मीदवार शुभानंद मुकेश और राजद प्रत्याशी रजनीश भारती में कांटे की लड़ाई है। हालांकि मुकाबले में तीसरा कोण के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा भी बने हुए हैं। कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में भी जदयू और राजद के बीच कांटे की टक्कर है। यहां भी जदयू प्रत्याशी बढ़त बनाने में सफल रहे हैं। Kahalgaon election Result

    कहलगांव विधानसभा में भी मतदाताओं ने नया इतिहास रचा। यहां इस बार 72.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है। इससे पहले 1990 में यहां 69.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। कहलगांव विधानसभा में इस बार पुनः सीधा मुकाबला होता दिख रहा है। चुनाव से तीन चार दिन पूर्व तक एनडीए एवं महागठबंधन के राजद प्रत्याशी के वोट में अन्य उम्मीदवारों द्वारा सेंध लगाने की चर्चा थी। वह मतदान तिथि पर अचानक गायब हो गया। मतदाताओं ने अपने मत को अपने अनुसार जीत की संभावना वाले प्रत्याशी से जोड़ दिया। Kahalgaon Vidhan sabha Chunav result