Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लालू यादव के करीबी जय प्रकाश नारायण यादव ने झाझा से किया नामांकन, राजद के टिकट पर आजमाएंगे किस्मत

    By Alok ShahiEdited By: Alok Shahi
    Updated: Mon, 20 Oct 2025 12:48 PM (IST)

    Bihar Election 2025: लालू यादव के बेहद करीबी जय प्रकाश नारायण यादव ने सोमवार को जमुई जिले के झाझा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल कर दिया। वे राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संयमित रहने की सीख दी। सादगी के साथ नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री चर्चा में रहे। पर्चा भरने से पहले वे परिवार संग वैष्णवी दुर्गा मंदिर पहुंचे और माता के चरणों में अपना माथा टेका। 

    Hero Image

    Bihar Election 2025: लालू यादव के करीबी जय प्रकाश नारायण यादव ने सोमवार को झाझा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया।

    संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। Bihar Election 2025 सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने झाझा विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। हालांकि इस बार उनका नामांकन किसी तामझाम या शक्ति प्रदर्शन के बजाय पूरी सादगी और अनुशासन के साथ चर्चा का विषय बन गया। नामांकन से पूर्व वे अपने परिवार के साथ श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर, झाझा पहुंचे, जहां उन्होंने माता वैष्णवी के चरणों में माथा टेका और विजय की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर परिसर में संयोजक प्रभाष बंका और रिंकू बंका ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उनके परिवार का चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। पूरे कार्यक्रम में न तो भीड़ रही और न ही किसी प्रकार का जुलूस या शक्ति प्रदर्शन किया गया। एक साधारण गाड़ी से पहुंचे जयप्रकाश यादव ने पूजा-अर्चना के बाद सीधे जमुई के लिए प्रस्थान किया।

    उन्होंने अपने इस कदम के माध्यम से बाजारवासियों और कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया कि चुनाव अनुशासन, मर्यादा और सादगी के साथ लड़ा जाएगा, न कि दिखावे और प्रचार के शोर में। उनके काफिले में सिर्फ दो वाहन शामिल थे। उन्होंने दीपावली पर झाझा सहित जिला एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

    मौके पर राजद नेता रशीद अहमद, सुरेंद्र उर्फ काजू यादव, श्रीकांत यादव, कामदेव यादव सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। मालूम हो कि सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन था। जयप्रकाश यादव के इस सादगीपूर्ण नामांकन की चर्चा पूरे झाझा बाजार और क्षेत्र में जोरों पर है  लोग इसे राजनीति में संयम और सरलता की मिसाल के रूप में देख रहे हैं।