Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान के पहले बूथों पर मतदाताओं की होगी थर्मल स्क्रीनिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 10:45 PM (IST)

    प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के पूर्व मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी।

    Hero Image
    मतदान के पहले बूथों पर मतदाताओं की होगी थर्मल स्क्रीनिग

    तरैया (सारण)। प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के पूर्व मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि तरैया के 150 मतदान केंद्रों पर 104 आशा, 06 एएनएम तथा 40 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन्हें थर्मल स्क्रीनिग मशीन उपलब्ध कराई गई है और प्रशिक्षण भी दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान केंद्रों पर आशा, एएनएम और सेविका मतदाताओं का तापमान थर्मल स्क्रीनिग मशीन से जाच करेगी। इसके बाद मतदाता ग्लव्स व मास्क पहन कर मतदान करेंगे। मतदाता का तापमान 100.4 डिग्री फॉरेनहाइट से कम रहने पर मतदान करेंगे। यदि किसी मतदाता का तापमान इससे अधिक पाया गया तो कुछ देर उसे बैठा दिया जायेगा। फिर 15 मिनट बाद जांच की जाएगी । यदि तापमान कम हो जाएगा तो मतदाता मतदान करेगा अन्यथा उसे बुखार से पीड़ित माना जायेगा। ऐसे मतदाता संध्या 05 से 06 बजे के बीच मतदान करेंगे। कोरोना या बुखार से पीड़ित मतदाता भी मास्क और हाथों में ग्लव्स लगाकर शाम 05 से 06 बजे के बीच ही मतदान करेंगे। साथ ही 20 थर्मल स्क्रीनिग टीम को रिजर्व में रखा गया है। जो सभी बूथों की निगरानी मेडिकल टीम के साथ करेंगे। आपात परिस्थितियों के लिए रेफरल अस्पताल में नियंत्रण कक्ष खोला गया है। इसका नम्बर 8544421837 है।

    पंचायतवार महिला मतदानकर्मियों के लिए बना है 13 ठहराव केंद्र

    संसू तरैया (सारण) : निर्वाचन में भाग लेने वाली महिला मतदानकर्मियों के लिए पंचायतवार 13 ठहराव केंद्र बनाए गए हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि बेसिक स्कूल पोखड़ेरा, प्राथमिक विद्यालय सिरमी पूर्व भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी,मध्य विद्यालय उर्दू माधोपुर उत्तर भाग, मध्य विद्यालय भलुआ शंकरडीह, आदर्श मध्य विद्यालय तरैया, मध्य विद्यालय पचभिडा, मध्य विद्यालय नेवारी दाया भाग,मध्य विद्यालय पचरौर, मध्य विद्यालय मौलनापुर व मध्य विद्यालय गवंद्री पूरब भाग को महिला मतदान कर्मी ठहराव केंद्र बनाया गया है।