Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Achyut Potdar Death: '3 इडियट्स' के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का हुआ निधन, 125 फिल्मों में किया था काम

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:14 AM (IST)

    Achyut Potdar Died हिंदी सिनेमा से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के वरिष्ठ कलाकार अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। 91 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपने शानदार एक्टिंग करियर में उन्होंने आमिर खान की थ्री इडियट्स सहित 125 मूवीज में काम किया था।

    Hero Image
    दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Achyut Potdar Passes Away: मनोरंजन जगत से आज एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है, जिसने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार एक्टिंग करियर में 125 से ज्यादा मूवीज से फैंस का मनोरंजन करने वाले अच्युत को सबसे अधिक फेम सुपरस्टार आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स में प्रोफेसर की भूमिका निभाने से मिला था। आइए उनके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    नहीं रहे अच्युत पोतदार

    किसी भी वरिष्ठ कलाकार का निधन हमेशा से सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी क्षति माना जाता है। अच्युत पोतदार के मामले में भी ये कथन सही बैठता है। लंबे समय तक बतौर दिग्गज अभिनेता फिल्मी जगत में अपनी धाक जमाने वाले अच्युत अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। इस बात की आधिकारिक जानकारी मराठी टीवी चैनल स्टार प्रवाह की तरफ से इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी गई है। बडे़ पर्दे के अलावा वह छोटे पर्दे के भी एक उम्दा एक्टर थे। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अच्युत पोतदार के बारे में हम आपको बता दे ंकि लंबे समय तक उन्होंने भारतीय सेना में सेवाएं दी थीं। इसके अलावा वह इंडियन ऑयल कंपनी में भी काफी समय तक कार्यरत रहे। 80 के दशक में उन्होंने अभिनय की दुनिया की तरफ रूख किया। इसके बाद टीवी से उनको ब्रेक मिला और 4 दशक तक वह लगातार काम करते रहे। मूल रूप से वह एक मराठी एक्टर थे और वहां उन्होंने कई फिल्में और टीवी शो किए।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    बॉलीवुड में भी अच्युत पोतदार का कद काफी ऊंचा रहा है और दमदार अभिनेता के तौर पर जिस तरह से उन्होंने आमिर खान की 3 इडियट्स में प्रोफेसर की भूमिका को अदा किया था, उसे कोई कभी नहीं भूल पाएगा। अच्युत का जाना वाकई सिनेमा जगत के लिए एक बड़ा झटका है। 

    अच्युत का उम्दा एक्टिंग करियर 

    अपने बेहतरीन एक्टिंग करियर में अच्युत पोतदार ने करीब 125 से अधिक फिल्मों में काम किया था। जिनमें हिंदी और मराठी सहित अन्य भाषाओं की फिल्में भी शामिल रहीं। उनकी पॉपुलर मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अर्ध सत्य, तेजाब, दिलवाले, वास्तव, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग और 3 इडियट्स जैसी कई लोकप्रिय फिल्में शामिल रहीं। 

    यह भी पढ़ें- Actor Dheeraj Singh: हापुड़ से जुड़ी थीं यादें, कई फिल्मों में साथ काम करने वाले फसीह चौधरी क्या बोले?

    यह भी पढ़ें- 34 साल के मराठी Tushar Ghadigaonkar का हुआ निधन, मानसिक तनाव से टूट चुके थे एक्टर, घर में मिला शव