Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हीरो को Deewar के हिट होने का क्रेडिट देते हैं Amitabh Bachchan, कहा- 'कोई इन चीजों के बारे में नहीं सोचता'

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 03:13 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सिनेमा का सदी का महानायक बनाने वालीं फिल्मों में एक नाम दीवार (Deewar) का भी है। यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म दीवार में विजय वर्मा के रोल में अमिताभ छा गए थे। हाल ही में बिग बी ने फिल्म की सफलता का क्रेडिट किसी और हीरो को दिया है। अभिनेता ने कहा कि बिना उनके दीवार आइकॉनिक नहीं बन पाती।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन की दीवार को हुए 50 साल पूरे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीवार अमिताभ बच्चन के करियर की वो फिल्म है, जिसने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाया था। यूं तो अभिनेता फिल्म जंजीर के बाद ही स्टार बन गए थे, लेकिन दीवार ने उनकी किस्मत बदल दी थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। कहानी, एक्शन, गाने और सदाबहार डायलॉग्स के चलते आज दीवार आइकॉनिक मूवीज में गिनी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, दीवार (50 Years of Deewar) की रिलीज को 50 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेता ने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म को आइकॉनिक बनाने का क्रेडिट अपने को-स्टार शशि कपूर को दिया है। फिल्म में शशि कपूर ने रवि वर्मा का किरदार निभाया था। फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग 'मेरे पास मां है' रवि यानी शशि कपूर ने ही बोला था।

    शशि कपूर की तारीफ में क्या बोले बिग बी?

    अमिताभ बच्चन ने एक हालिया इंटरव्यू में दीवार को लेकर कहा, "यह दिलचस्प है कि आपने संयम और परिष्कार का जिक्र किया है। जब ये दो फिल्में शोले और दीवार रिलीज हुई थीं, तो किसी ने उन्हें उस नजरिए से नहीं देखा था। हर पीढ़ी के साथ सिनेमा की धारणाएं बदलती रहती हैं। शांत अभिनय को कमतर आंकना आसान है लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर शशि का संयमित अभिनय न होता तो दीवार वह फिल्म नहीं बन पाती जो आज है।"

    यह भी पढ़ें- 'दीवार' और 'शोले' में दिखा ये छोटा बच्चा याद है? रातोंरात छोड़ी इंडस्ट्री, 38 साल बाद इस हाल में जी रहा जिंदगी

    Deewar

    Shashi Kapoor and Amitabh Bachchan in Deewar - IMDb

    शशि कपूर का हिट था डायलॉग

    अमिताभ बच्चन ने कहा, "कोई बैठकर इन चीजों के बारे में नहीं सोचता लेकिन हां दीवार दर्शकों के बीच काफी ऊपर है। डायलॉग्स हिट हैं लेकिन मैं क्लियर कर दूं कि फिल्म का सबसे ज्यादा बोला जाने वाला डायलॉग 'मेरे पास मेरी मां है' मेरे को-एक्टर और दोस्त शशि कपूर ने बोला था।" अभिनेता ने बताया कि किसी को भी नहीं पता था कि दीवार इतनी बड़ी हिट होगी।

    Amitabh Bachchan

    Shashi Kapoor and Amitabh Bachchan in Deewar - IMDb

    दीवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 70 के दशक में दीवार फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, नीतू कपूर, परवीन बाबी, निरुपा रॉय, इफ्तेखार और मदन पुरी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

    यह भी पढ़ें- Deewar में 'मां' के लिए निरुपा रॉय नहीं थीं पहली च्वाइस, दो दिग्गज अभिनेत्रियों ने ठुकरा दिया था रोल