50 Years Of Sholay: 'शोले' की री-रिलीज पर क्यों भड़के देसी फैंस, मेकर्स से पूछा ये सवाल
50 Years Of Sholay धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की कल्ट फिल्म शोले 15 अगस्त को 50 साल पूरे करने जा रही है। इस मौके पर फिल्म को री रिलीज किया जा रहा है वो भी 4K रीस्टोर्ड वर्जन में। लेकिन ये री-रिलीज सिर्फ विदेशों में की जा रही है इसीलिए देसी फैंस इससे खफा हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से एक शोले, अगले हफ्ते अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर रही है। रमेश सिप्पी की इस फिल्म को अब तक की सबस बेहतरीन हिंदी फिल्मों में से एक माना जाता है, और इसकी गोल्डन एनिवर्सरी के अवसर पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इस फिल्म को 4K वर्जन में री-रिलीज करने का फैसला किया है। लेकिन इसकी स्क्रीनिंग लिमिटेड होगी।
सिर्फ विदेश में होगी फिल्म री-रिलीज
शोले की यह स्क्रीनिंग केवल टोरंटो में होगी, जिससे देसी प्रशंसक नाराज हैं। शुक्रवार को, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर शोले के रीस्टोर्ड वर्जन के नॉर्थ अमेरिका में प्रीमियर का अनाउंसमेंट किया। फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इंडियन कल्ट 'शोले' (1975), टीआईएफएफ टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रीस्टोर वर्जन के नॉर्थ अमेरिकी प्रीमियर के साथ 50 साल पूरे होने का जश्न मनाएगी। शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग 6 सितंबर, 2025 को 1800 सीटों वाले रॉय थॉमसन हॉल में एक ग्रैंड इवेंट में होगी।
यह भी पढ़ें- Sholay के हिट होने पर हेमा मालिनी को नहीं था यकीन, फिल्म के 50 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने खोला राज
नाराज फैंस ने की ये डिमांड
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भारतीय फैंस नाराज नजर आए और ज्यादातर ने एक ही सवाल पूछा- यह भारत में कब रिलीज हो रही है? 15 अगस्त को शोले की रिलीज के 50 साल पूरे हो रहे हैं और अभी तक न तो मेकर्स और न ही एफएफआई ने फिल्म के इस वर्जन को थिएटर्स में री रिलीज करने का कोई फरमान जारी किया है। 2005 में, जब शोले ने 30 साल पूरे किए थे, तब 70 मिमी के रीस्टोर वर्जन को थिएटर्स में री-रिलीज किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
फोटो क्रेडिट-IMDb
'शोले' में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन और हेमा मालिनी ने अहम भूमिकाएं निभाईं। 1975 में रिलीज होने पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।