Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 Years Of Sholay: क्या बनेगा शोले का रीमेक? हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आज के जय और वीरू…

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    50 Years of Sholay 1975 में रिलीज हुई शोले इस साल अपने 50 साल पूरे कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था डायलॉग से लेकर छोटा रोल प्ले करने वाले एक्टर्स भी खूब फेमस हुए थे। कैसा हो अगर इस फिल्म का रीमेक अब बनाया जाए? इस पर फिल्म में बसंती का किरदार निभाने वाली हेमा मालिनी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    हेमा मालिनी ने शोले के रीमेक पर तोड़ी चुप्पी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शोले, एक ऐसी फिल्म जिसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में खूब शोहरत कमाई। आज भी लोगों की जुबान पर शोले के डायलॉग से लेकर कैरेक्टर और गाने रहते हैं। इस फिल्म का एक-एक कैरेक्टर यादगार बना हुआ है। हालांकि आज का दौर एक हिट फिल्म का रीमेक बनाने का है ऐसे शोले के रीमेक के बारे में बात करना काफी दिलचस्प होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी ने रीमेक पर क्या कहा?

    शोले की रीमेक बनाने पर फिल्म की बसंती यानि हेमा मालिनी ने अपनी राय जाहिर की है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हेमा ने कहा, 'शोले का रीमेक जरूर बन सकता है, क्यों नहीं बन सकता, लेकिन इसे वैसी ही सफलता मिलने की कोई गारंटी नहीं है। शोले एक विरासत है और यह लोगों के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि उनके दिल में इस फिल्म की अलग से जगह है। अगर नए कलाकार कल्ट फिल्म के कैरेक्टर्स को निभाना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है लेकिन एक बात यही है कि इसका रीमेक तो बन सकता है लेकिन उस सफलता को दोहराया नहीं जा सकता। जरूरी नहीं कि लोगों को अगले 50 सालों तक इसका रीमेक याद रहे जैसे ये फिल्म अभी तक याद है'।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    यह भी पढ़ें- 50 Years Of Sholay: 'शोले' की री-रिलीज पर क्यों भड़के देसी फैंस, मेकर्स से पूछा ये सवाल

    एक्ट्रेस ने अपनी बात समझाने के लिए उदाहरण देते हुए कहा, 'रामायण और महाभारत ये सभी महान महाकाव्य हैं। इनसे इंस्पायर होकर कई फिल्में और टीवी सीरीज बनी हैं। बीआर चोपड़ा की रामायण ने बहुत अच्छा काम किया लेकिन इसका हर वर्जन उतना सफल नहीं हुआ'।

    शोले की सफलता के बारे में क्या बोलीं एक्ट्रेस

    हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि जब शोले बनी थी किसी ने भी इतनी बड़ी सफलता के बारे में नहीं सोचा था और यह शुरुआत में फ्लॉप भी हो गई थी लेकिन बाद में ब्लॉकबस्टर बनीं। आज शोले एक ऐतिहासिक फिल्म है, इसलिए जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उन सभी दिग्गजों के साथ काम करने की कई खूबसूरत यादें ताजा हो जाती हैं'।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    शोले में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, अमजद खान, संजीव कपूर जैसे कलाकारों ने काम किया था। इसकी कहानी सलीम जावेद ने लिखी थी और रमेश सिप्पी ने इसका निर्देशन किया था। यह कल्ट क्लासिक 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।

    यह भी पढ़ें- 50 Years Of Sholay: गब्बर नहीं हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने बनाया शोले को कल्ट क्लासिक? एक्ट्रेस ने खोला दिलचस्प राज