50 Years Of Sholay: गब्बर नहीं हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने बनाया शोले को कल्ट क्लासिक? एक्ट्रेस ने खोला दिलचस्प राज
50 Years Of Sholay शोले इस स्वतंत्रता दिवस पर 50 साल पूरे करने जा रही है। गब्बर सिंह (अमजद खान) जैसे विलेन से लेकर जय और वीरू की अटूट दोस्ती बसंती और नेक जेलर ठाकुर बलदेव सिंह तक हर किरदार ने पूरी फिल्म में एक अलग ही रौनक भर दी जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और यह कल्ट क्लासिक बन गई।

एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1975 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक 'शोले' अपने 50 साल पूरे करने जा रही है। 50वीं एनिवर्सरी के मौके पर हेमा मालिनी ने एनडीटीवी से बात की और बताया कि कैसे धर्मेंद्र के साथ उनके रियल लाइफ रोमांस ने उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को और भी यादगार बना दिया। शोले की बसंती, आज भी हेमा मालिनी के बेहतरीन किरदारों में में से एक है। उनका किरदार आखिरकार वीरू (धर्मेंद्र) से प्यार करने लगता है और असल जिंदगी में भी वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे।
रियल लव स्टोरी ने बनाया शोले को हिट?
हेमा मालिनी मुस्कुराते हुए कहती हैं, 'वह मुझसे बहुत प्यार करते थे, जैसे मैं उनसे करती थी। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा था क्योंकि हमने साथ में कई फिल्में की थीं। हम एक-दूसरे के साथ बहुत कुछ शेयर करते थे, दुख भी और खुशियां भी। आखिरकार दोस्ती प्यार में बदल गई, शायद यही बात बड़े पर्दे पर और फिल्म में भी दिखाई दी'। वह आगे कहती हैं, 'यह एक अच्छा एहसास है ना? एक प्यारी दोस्ती आखिरकार एक-दूसरे के लिए प्यार और परवाह की ओर ले जाती है'।
फोटो क्रेडिट- IMDb
यह भी पढ़ें- 50 Years Of Sholay: 'शोले' की री-रिलीज पर क्यों भड़के देसी फैंस, मेकर्स से पूछा ये सवाल
ये था शोले का पहला सीन
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ मंदिर वाले मशहूर सीन की शूटिंग की अपनी यादें ताजा कीं,उन्होंने बताया कि यह फिल्म का उनका पहला सीन था। उन्होंने बताया, 'मंदिर वाला सीन मेरा पहला सीन था। यह बहुत मजेदार था। बसंती कितनी मासूमियत से भगवान शिव से बात कर रही थी और भगवान शिव को जवाब दे रही थी। सब कुछ बहुत अलग था। शूटिंग गर्मी के मौसम में बाहर हुई थी, मुझे नहीं लगता कि हमने अंदर कुछ भी शूट किया था। यहां तक कि कर्नाटक का रामनगर, जहां क्लाइमेक्स सीन होता है, वैसा ही है। वहां उन्होंने कुछ भी नहीं बनाया है'।
फोटो क्रेडिट- IMDb
शोले उस वक्त की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसे सलीम जावेद की जोड़ी ने लिखा था। इसमें धर्मेंद्र, अमिताभ, जया भादुड़ी, संजीव कुमार,अमजद खान जैसे कलाकारों ने काम किया था। फिल्म को काफी सराहा गया और आज भी यह भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।