Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71st National Film Awards: 13 हजार करोड़ के साथ बॉलीवुड ने किया धमाकेदार कमबैक, 2023 में साउथ सिनेमा को दी मात

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 06:59 PM (IST)

    National Film Awards 2025 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार बॉलीवुड ने धमाकेदार कमबैक किया है। पिछले दो बार से साउथ सिनेमा ने बड़ी कैटेगरी में अपना कब्जा जमाया हुआ था। लेकिन इस बार इन कैटेगरीज पर हिंदी सिनेमा का दबदबा रहा है। बड़े बजट की फिल्म जवान से लेकर छोटे बजट में बनी 12वीं फेल तक ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

    Hero Image
    71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में हिंदी फिल्मों का दबदबा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2020 के आसपास जब कोविड-19 की वजह से थिएटर्स बंद हो गए और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए ढेर सारा मनोरंजन आया तो हिंदी सिनेमा की क्रिएटीविटी कम होती दिखाई दी । जिसका फायदा साउथ सिनेमा को मिला। क्योंकि मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों का को दर्शकों और क्रिटीक्स दोनों की तारीफ मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 में बॉलीवुड का कमबैक

    70वें नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट एक्टर समेत कई बड़े पुरस्कार साउथ सिनेमा को गए जिन पर कभी बॉलीवुड का दबदबा हुआ करता था। लेकिन इस साल, बॉलीवुड ने शानदार ढंग से अपनी वापसी की। सभी बड़ी कैटेगरी में हिंदी फिल्मों ने बाजी मारी, शाहरुख खान ने जवान के लिए बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी ने "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और विक्रांत मैसी स्टारर 12th फेल ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता। बेस्ट हिंदी फिल्म कटहल और बेस्ट कोरियोग्राफी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ढिंढोरा बाजे रे को मिला।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- 12th फेल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले Vikrant Massey की नेटवर्थ, एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतने करोड़

    पिछले साल था साउथ सिनेमा का दबदबा

    पिछले साल की बात करें तो साउथ सिनेमा, मलयालम, कन्नड़ और तमिल ने लगभग पूरी तरह से बाजी मार ली थी। मलयालम फिल्म 'आट्टम' ने बेस्ट फीचर फिल्म जबकि कन्नड़ फिल्म 'कंतारा' ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का पुरस्कार जीता। वहीं ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के पुरुस्कार ने नवाजा गया था। बड़ी फिल्मों की रिलीज के बावजूद, हिंदी सिनेमा को सभी कैटेगरी में केवल 6 पुरस्कार ही मिले थे। उसके पहले 69वें नेशनल अवार्ड्स में भी साउथ सिनेमा तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों ने ही सुर्खियां बटोरीं थीं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    2023-24 में बॉलीवुड वापस पटरी पर आया और इसने अच्छी कहानियां कहनी शुरू कीं। उदाहरण के लिए 12वीं फेल 20 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनीं लेकिन इसकी बेहतरीन कहानी और रियल स्टोरी ने इसे क्रिटीक्स की पसंद और स्लीपर हिट बना दिया।

    दूसरी ओर, लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत वाली फिल्म जवान में सोशल और राजनैतिक पहलूओं को एक साथ दिखाना दर्शकों के साथ ही क्रिटीक्स के दिल को छू गया। शाहरुख खान जो तीन दशकों से भी ज्यादा टाइम से फिल्म इंडस्ट्री में हैं जिन्होंने पहली बार यह पुरुस्कार जीता और इसे "जिंदगी भर याद रखने वाली बात" बताया और कहा, "राष्ट्रीय पुरस्कार सिर्फ अचीवमेंट नहीं है, यह याद दिलाता है कि मैं जो करता हूं वह मायने रखता है।"

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    13 हजार करोड़ के साथ बॉलीवुड की वापसी

    2023 बॉलीवुड के इतिहास में सबसे सफल कमर्शियल साल बताया जा रहा है। क्योंकि इस साल बड़ी बजट की फिल्मों के साछ ही छोटे बजट की फिल्मों ने भी खूब कमाई की। बड़ी बजट की फिल्मों में जवान, पठान, एनिमल, गदर 2 और सालार जैसी फिल्में शामिल हैं। जिसमें सबसे ज्यादा जवान ने वर्ल्डवाइड 1148 करोड़ रूपये छापे। वहीं बात करें कम बजट की फिल्मों की तो इनमें 12वीं फेल, कटहल, द केरल स्टोरी शामिल हैं। 12वीं फेल का बजट सिर्फ 20 करोड़ रुपये था।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    2023 ने यह तो साबित कर दिया कि बॉलीवुड में अभी भी उम्मीदें हैं, अच्छी कहानियां कहने वाले मौजूद हैं और उन कहानियों को पर्दे पर उतारने के लिए मंझे हुए एक्टर्स भी। कितना भी नेपोटिज्म, पॉलिटिक्स हो लेकिन दूसरी ओर अच्छा कंटेंट बनाने वाले भी मौजूद हैं भले ही बजट बड़ा ही क्यों ना हो।