Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    79th Independence Day: अक्षय ने सफाईकर्मियों का जताया आभार, टाइगर ने तिरंगे संग मारी Backflip, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 02:41 PM (IST)

    79th Independence Day देशभर में स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर देशवासियों को अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। किसी ने सफाई कर्मियों का आभार जताया तो किसी ने आर्मी के साथ पुराने पलों को याद किया। स्वतंत्रता दिवस पर सेलेब्रिटीज ने इस तरह दी बधाई।

    Hero Image
    सेलेब्स ने इस तरह मनाया स्वतंत्रता दिवस

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में 79वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने फैंस को बधाई दी और कुछ कलाकारों ने समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अलग मैसेज भी दिया। स्वतंत्रता दिवस पर, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, काजोल और विक्रांत मैसी समेत कई बॉलीवुड कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेजों पर शुभकामनाएं दीं। शुभकामनाओं से लेकर उनकी पोस्ट में देशभक्ति की एक झलक दिखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय ने सफाईकर्मियों का जताया आभार 

    अक्षय कुमार ने समुद्र तट की सफाई में लगे कार्यकर्ताओं की एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा, 'जब हम अपने पैरों तले जमीन की परवाह करते हैं, तो आजादी और भी ज्यादा चमकदार लगती है। मैं बीच पर वॉलीबॉल का आनंद ले रहा था, तभी मेरी मुलाकात इन असल जिंदगी के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ रख रहे हैं... सब मुस्कुरा रहे थे, दिल से'। उनके दूसरे पोस्ट में इंस्टा स्टोरी में लिखा था, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं'।

    यह भी पढ़ें- Independence Day 2025: इन फिल्मों ने बदला बॉक्स ऑफिस का इतिहास, कमाई में अव्वल निकली 15 अगस्त की ये रिलीज

    विक्रांत मैसी ने हिंदी में लिखी एक पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। जिसमें लिखा है, 'मेरा भारत, मेरी जान, मेरा गौरव। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं'। प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए भारतीय तिरंगे का एक वीडियो शेयरकिया।

    सोनू सूद ने आर्मी के साथ ताजा की पुरानी यादें

    सोनू सूद ने 'फतेह' फिल्म की शूटिंग के दौरान अटारी-वाघा बॉर्डर की अपनी यात्रा की कई पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं। तिरंगा लिए और सैनिकों के साथ पोज देते हुए, सूद ने पोस्ट के लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए'।

    राजकुमार राव ने एक भावुक संदेश के जरिए अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी और हमारे देश की रक्षा में उनके अटूट साहस, समर्पण और निस्वार्थ बलिदान के लिए भारतीय सशस्त्र बलों का हार्दिक आभार। जय हिंद'।

    टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे तिरंगे को लिए ब्लैक फ्लिप कर रहे हैं। अपकमिंग फिल्म पर सुंदरी में साथ नजर आने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्ववी कपूर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

    यह भी पढ़ें- 15 अगस्त के दिन इस बॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर, सिंगल डे की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश