'स्टोरी इमोशनल थी लेकिन...', Salman Khan की 'सिकंदर' के फ्लॉप होने का जिम्मेदार किसे मानते हैं डायरेक्टर?
अभिनेता सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Sikandar) इसी साल रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन ठीक नहीं था और ना ही इसे अच्छे रिव्यू मिले थे। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने सिकंदर की असफलता पर अपना रिएक्शन दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल ईद पर रिलीज हुई फिल्म सिकंदर (Sikandar) से काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म की कमाई और रिव्यू उम्मीद से परे हुई। फिल्म के लिए सलमान खान (Salman Khan) को बहुत आलोचना सहनी पड़ी थी। फिल्म की असफलता के बाद अब डायरेक्टर एआर मुरुगदास (AR Murugadoss) ने इसकी वजह बताई है।
एआर मुरुगदास ने गजनी (Ghajini) जैसी सुपरहिट हिंदी फिल्म बनाई है। इस फिल्म को काफी पसंद किय गया था। जब सालों बाद वह सिकंदर लेकर आए तो लोग एक्साइटेड हो गए। दर्शकों को उम्मीद थी कि सलमान खान के साथ सिकंदर से वह धमाल मचा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
क्यों फ्लॉप हुई सिकंदर?
फिल्म की असफलता और आलोचना का जिम्मेदार एआर मुरुगदास किसे मानते हैं? इसे बारे में डायरेक्टर ने रिवील कर दिया। उनका कहना है कि कहानी अच्छी थी, लेकिन वह इसे सही से एग्जीक्यूट नहीं कर पाए। वलाई पेचु वॉयस के साथ बातचीत में मुरुगदास ने कहा, "मैं इसे अच्छी तरह से एग्जीक्यूट नहीं कर सका। यह एक ऐसे राजा की कहानी है जो अपनी पत्नी को ठीक से नहीं समझता। हम सभी ऐसे ही होते हैं।"
यह भी पढ़ें- अगर ‘जवान’ फिल्म में Shah Rukh Khan की जगह Salman Khan होते, तो क्या फिल्म को मिलती सफलता?
Photo Credit - X
सिकंदर की कहानी थी इमोशनल
एआर मुरुगदास ने आगे कहा, "चाहे वह अपनी मां के साथ हो, दोस्त के साथ हो या पत्नी के साथ, हम अक्सर रिश्तों की कद्र नहीं करते। जब कोई हमें हमेशा के लिए छोड़ देता है, तभी हमें अफसोस होता है। फिल्म में जब राजा अपनी पत्नी को खो देता है तो उसके अंग तीन अलग-अलग लोगों को दान कर दिए जाते हैं। फिर वह उन्हें ढूंढ़ता है, उन चीजों को पूरा करने की कोशिश करता है जो वह उसके लिए नहीं कर सका। इस तरह वह एक पूरे गांव से दोस्ती कर लेता है। कहानी इमोशनल थी, लेकिन मैं सही से एग्जीक्यूट नहीं कर सका।"
सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर 200 से 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी। पहले दिन भले ही फिल्म ने 27 करोड़ से खाता खोला था, लेकिन लाइफटाइम कलेक्शन में मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 103 करोड़ ही कमा पाई थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, वर्ल्डवाइड बिजनेस 176.18 करोड़ रुपये हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।