Sitaare Zameen पर देखने को उत्सुक दर्शकों के साथ हुआ फ्रॉड, Aamir Khan को क्यों मांगनी पड़ी माफी?
ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटकर आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर एक नई स्ट्रेटेजी बनाई थी। उन्होंने अपनी फिल्म को नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर रिलीज न करके इसे Youtube पर रिलीज किया था। अब हाल ही में मूवी देखने के लिए बेसब्र फैंस ने जब फिल्म को देखने के लिए सब्सक्राइब किया तो उनसे 100 की जगह इतने पैसे मांगे गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा की फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। सलमान खान- शाह रुख खान से अलग मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के लिए बिल्कुल अलग रणनीति बनाई थी।
आमिर खान ने दर्शकों के लिए सितारे जमीन पर अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज की थी, जो वहां पर रेंट में उपलब्ध थी। किसी को अगर ये फिल्म देखनी है, तो वह 100 रुपए देकर मूवी का लुत्फ 48 घंटे तक उठा सकता है। हालांकि, कई एप्पल डिवाइस पर इस फिल्म को देखने वाले फैंस के साथ फ्रॉड हो गया है और मूवी को देखने के लिए उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी है।
सितारे जमीन पर देखने के लिए दिए कितने पैसे?
एंड्रॉइड यूजर्स को जहां सितारे जमीन पर का प्राइस यूट्यूब पर 100 रुपए ही दिख रहा है, तो वहीं जो लोग एप्पल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं,उन्हें फिल्म का टिकट प्राइस 179 रुपए दिख रहा है। जिसकी शिकायत हाल ही में फैंस ने सोशल मीडिया पर आमिर खान को टैग करते हुए की है, एक्टर ने भी बिना देरी किए इस इश्यू पर रिएक्ट किया है। आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,
यह भी पढ़ें- क्या है Aamir Khan का 'पे पर व्यू' मॉडल? सितारे जमीन पर की OTT रिलीज से जुड़े हैं तार
"हम आप सबसे तहे दिल से माफी मांगते हैं। हमें अभी पता चला है कि हमारी फिल्म सितारे जमीन पर का एप्पल डिवाइस पर रेंट कॉस्ट 179 रुपए दिख रहा है। हम इस इश्यू को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। आपके पेशेंस और समझदारी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद"।
Photo Credit- Instagram
सितारे जमीन पर से आमिर खान का हुआ था कमबैक
आमिर खान ने अपने एक स्टेटमेंट में ये भी कहा था कि वह एक ऐसा प्लेटफॉर्म मंच नए निर्देशकों को प्रोवाइड करना चाहते हैं कि अगर उन्हें थिएटर में अपनी फिल्म दिखाने में संघर्ष करना पड़ रहा है, तो वह इस तरह के प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्में रिलीज कर सके।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि आमिर खान 2022 में कोविड के तीन साल बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ आए थे, लेकिन वह फिल्म उनके 'भारत में अनसेफ' वाले बयान की वजह से बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। हालांकि, सितारे जमीन पर की सफलता के साथ उन्होंने फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर से अपना जोरदार कमबैक किया। उनकी मूवी ने इंडिया में टोटल जहां 167.26 करोड़ का नेट बिजनेस किया, वहीं वर्ल्डवाइड उनकी मूवी का कलेक्शन 267.3 करोड़ तक का हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।