Aamir Khan रंग दे बसंती के लिए नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इस एक्टर को किया गया था साइन
Rang De Basanti Cast निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती आमिर खान के करियर की सबसे बेहतरीन मूवीज में से एक मानी जाती है। इस मूवी ने हिंदी सिनेमा के मायनों को बदलकर रख दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं आमिर रंग दे बसंती के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2006 में फिल्म रंग दे बसंती (Rang De Basanti) को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफल साबित हुई थी। आमिर खान (Aamir Khan) के अलावा इस मूवी कई कलाकार अहम किरदारों में मौजूद रहे।
लेकिन अब ये खुलासा हुआ है कि निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा की रंग दे बसंती के लिए सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) स्टार आमिर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। उनसे पहले हिंदी सिनेमा के इस सितारे को ये मूवी ऑफर हुई थी। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
किसे ऑफर हुई थी रंग दे बसंती
हिंदी सिनेमा की कल्ट मूवी के आधार पर रंग दे बसंती को जाना जाता है। एक मल्टी स्टारर फिल्म होने के नाते ये हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। हाल ही में फिल्म के स्क्रीन राइटर कमलेश पांडे ने रव्या शारदा के यूट्यूब शो के दौरान रंग दे बसंती की कास्ट को लेकर खुलकर बात की है, उन्होंने बताया है-
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par First Review: आ गया आमिर खान की मूवी का फर्स्ट रिव्यू, इस महान शख्स ने बताया कैसी लगी फिल्म?
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
हम 6 साल तक फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर घूम रहे थे। कोई भी इसे करने के लिए तैयार नहीं था। फिल्म में जो रोल आमिर ने निभाया था, उसके लिए हम पहले मनोज बाजपेयी को साइन कर चुके थे। हमें लग रहा था कि हम कोई छोटी फिल्म बनाने जा रहे हैं, क्योंकि उस वक्त हमारा बजट भी कम था। जब आमिर ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी और वह इसे करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद ए आर रहमान ने भी बतौर संगीतकार इसके लिए हामी भरी तो लगा कुछ बड़ा होना तय है। जो यूटीवी चैनल दो बार इस फिल्म के राइट्स को ठुकरा चुका था, वो भी अब राजी था।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
इसके अलावा कमलेश पांडे ने ये भी खुलासा किया है कि वह रंग दे बसंती के लिए अभिनेत्री एशा देओल को भी कास्ट करना चाहते थे। बता दें कि इससे पहले शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट के दौरान अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी ये जिक्र किया था कि रंग दे बसंती में एक्टर सिद्धार्थ द्वारा प्ले गया रोल पहले उनको ऑफर हुआ था।
रंग दे बसंती की कल्ट कास्ट
आमिर खान की रंग दे बसंती फिल्म की तरह इसकी कास्ट भी क्लट मानी जाती है। इस मूवी में आमिर के अलावा अभिनेता कुणाल कपूर, सिद्धार्थ, सोहा अली खान, ऐलिस पैटन, शरमन जोशी, आर माधवन, वहीदा रहमान, अतुल कुलकर्णी, किरण खेर, ओम पुरी और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाओं को अदा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।