Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अच्छा हुआ...' बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने पर Aamir Khan का बयान करेगा हैरान

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 03:38 PM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों कई कारणों से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) लवयापा (Loveyapa) के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इस बीच अब आमिर ने अपने बेटे की डेब्यू मूवी की असफलता पर रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    लवयापा पर आमिर खान का रिएक्शन (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता है। वह फिल्मों के बारे में गहरी समझ रखते हैं और शायद उनका नाम चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में है, जो अपनी असफलताओं को स्वीकार करते हैं। हाल ही में उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) की डेब्यू फिल्म लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें जुनैद के साथ बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी नजर आईं, लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में फिल्म बुरी तरह से असफल साबित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के बेटे की फिल्म का फ्लॉप होना चर्चा का विषय जरूर है। इसकी असफलता पर अब खुद आमिर ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म के असफल होने पर कैसा महसूस करते हैं।

    बेटे की फिल्म पर आमिर का चौंकाने वाला रिएक्शन

    आमिर खान (Aamir Khan) ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अच्छा है कि ऐसा हुआ।' उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा कि इंसान का शुरुआती संघर्ष ही उसे मजबूत इंसान बनने की राह पर लेकर जाता है और इससे सीखने में मदद मिलती है। उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि वह अच्छा कर रहा है और आगे भी लगातार नई चीजें सीखता रहेगा।'

    दिग्गज अभिनेता आमिर ने अपने बेटे के काम की तारीफ जरूर की है। आमिर का कहना है कि जुनैद किरदार की जरूरत को अच्छे से समझते हैं। उन्होंने महाराज और लवयापा में अपने किरदारों के साथ पूरी तरह से न्याय किया है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'मैं देवदास बन...' रीना दत्ता से तलाक के बाद Aamir khan ने डेढ़ साल तक रोज पी शराब, सोना भी हो गया था मुश्किल

    जुनैद को है सुधार की जरूरत

    आमिर खान ने अपने बेटे के प्रदर्शन की कुछ कमियों को भी स्वीकार किया है। उनका कहना है कि जुनैद को डांसिंग में परेशानी जरूर होती है, ठीक वैसे ही जैसे उन्हें खुद होती थी। इसके अलावा, वह सोशल इंटरैक्शन करने में भी थोड़ा ज्यादा असहज महसूस करते हैं। खासकर मीडिया इंटरव्यूज में, जिसमें उन्हें सुधार करने की जरूरत है।

    जुनैद में अपनी झलक देखते हैं आमिर

    आमिर और उनके बेटे जुनैद के बारे में कहा जाता है कि दोनों में कुछ चीजें समान हैं। इस बारे में बात करते हुए दंगल एक्टर ने कहा, वह भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में थोड़े शर्मीले स्वभाव के थे और मीडिया से बातचीत करने में हिचक महसूस करते थे।

    Photo Credit- IMDB

    आमिर खान ने यह भी बताया कि जुनैद और वह दोनों ही अपने फैसले दिल से लेना पसंद करते हैं। भले ही वह दूसरों को सही लगे या न लगे। उन्हें इस बात का भरोसा है कि जुनैद अपने करियर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में और बेहतर काम करेंगे और शानदार अभिनेता के तौर पर पहचाने जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- 'मिस्टर बच्चन इतने तेज हैं...' Big B की पैनी निगाहों से बच नहीं पाए आमिर खान, पकड़ ली थी दंगल की ये बड़ी गलती

    comedy show banner