मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में तिरंगा फहराएंगे Aamir Khan, निदेशक ने जाहिर की खुशी
आमिर खान (Aamir Khan) के लिए अगस्त का महीने बेहद खास होने वाला है। एक्टर मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (MIFF) 2025 में विदेशी धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा भी होगा। इसी के साथ भारत की पहली समलैंगिक फिल्म बदनाम बस्ती की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान अगस्त में मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) 2025 में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह समारोह महोत्सव के वार्षिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा।
निदेशक ने जाहिर की खुशी
महोत्सव के निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने कहा,"आईएफएफएम में ध्वजारोहण समारोह केवल एक औपचारिक परंपरा से कहीं अधिक है। यह एक इमोशनल और अनोखा एक्सपीरियंस है। कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और भारतीय एवं ऑस्ट्रेलियाई समुदायों के सदस्यों से घिरे, विदेशी धरती पर तिरंगा फहराते देखना हमारे दिलों को गर्व से भर देता है।"
यह भी पढ़ें- 'तू मेरे से ज्यादा बड़ा स्टार हैं क्या', क्यों Salman Khan को देखकर गुस्से से फट पड़े थे आमिर खान?
खास होगा इस साल का समारोह
इस साल का ध्वजारोहण समारोह विशेष महत्व रखता है क्योंकि आमिर खान जिनका भारतीय सिनेमा में योगदान विभिन्न पीढ़ियों और महाद्वीपों में गूंजता रहा है इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी उपस्थिति IFFM के बढ़ते कद और वैश्विक पहचान को और पुष्ट करती है।
आमिर खान की भागीदारी अहम
महोत्सव निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "IFFM में ध्वजारोहण एक परंपरा से कहीं बढ़कर है। यह एक भावनात्मक और एकीकृत अनुभव है। मेलबर्न में कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और भारतीय तथा ऑस्ट्रेलियाई दोनों समुदायों के सदस्यों की उपस्थिति में तिरंगा फहराते देखना अत्यंत भावुक कर देने वाला है। आमिर खान की भागीदारी एक दुर्लभ सम्मान है। उनकी आवाज, दृष्टि और मूल्य हमारे आदर्शों,समानता, समावेश और विविधता में एकता से पूरी तरह मेल खाते हैं।"
विक्टोरिया सरकार द्वारा समर्थित IFFM, भारत के बाहर आयोजित होने वाला सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव है। सशक्त और विविध भारतीय कहानियों को प्रदर्शित करने की विरासत के साथ, यह महोत्सव समावेशिता और सिनेमाई उत्कृष्टता का प्रतीक बना हुआ है।
इस फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
इसके अलावा प्रेम कपूर की 1971 में बनी फिल्म बदनाम बस्ती, जिसे भारत की पहली समलैंगिक फिल्म बताया गया है, मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) में दिखाई जाएगी। इस साल, IFFM लगभग 75 फिल्में प्रदर्शित करेगा जो लिंग, नस्ल, सेक्सुअलिटी, दिव्यांगता और महिला प्रतिनिधित्व जैसे समावेशी विषयों को दर्शाती हैं। इस महोत्सव का सबसे प्रतीक्षित आकर्षण 22 अगस्त को होने वाली LGBTQ+ प्राइड नाइट है, जो ऑस्ट्रेलिया में क्वीर सिनेमा और क्वीर दक्षिण एशियाई पहचान को एक सशक्त श्रद्धांजलि होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।