Sitaare Zameen Par को ओटीटी पर नहीं लाएंगे आमिर खान, अमिताब बच्चन की सलाह ने बढ़ाई थी एक्टर की हिम्मत
आमिर खान (Aamir Khan) अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है। आमिर का कहना है कि वह चाहते हैं कि दर्शक फिल्म को पहले सिनेमाघरों में देखें। एक्टर के इस निर्णय पर उन्हें अमिताभ बच्चन से भी जरूरी सलाह मिली थी। जिसके बारे में उन्होंने खुलासा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बड़े पर्दे पर किरदारों को बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह उनकी कमबैक फिल्म भी है। इससे पहले साल 2022 में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। हालांकि, अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच अब उन्होंने फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़े फैसले पर खुलकर बात की है।
आमिर खान फिल्मों के किरदार के लिए काफी मेहनत करते हैं। चाहे एक्टिंग की बात हो या फिर फिटनेस की। अभिनेता रोल के हिसाब से वजन बढ़ाना और घटाना शुरू कर देते हैं। सितारे जमीन पर फिल्म के एक फैसले से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, एक्टर ने घोषणा की थी कि उनकी फिल्म को केवल सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को उतारने के बारे में मेकर्स आराम से विचार करेंगे। आमिर खान ने इसके पीछे यह तर्क दिया है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के केवल 8 सप्ताह बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मूवी को रिलीज करना सही नहीं है। उन्होंने इस बात से भी पर्दा उठाया है कि इस फैसले को उठाने की हिम्मत उन्हें किस से मिली।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Aamir Khan की अगली फिल्म पर लगी मुहर, इस साउथ डायरेक्टर संग पहली बार करेंगे काम
ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी आमिर खान की फिल्म?
ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने बताया कि उन्हें किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से कोई परेशानी नीं है। लेकिन उनकी तरफ से निर्माताओं पर फिल्म को ओटीटी पर जल्द रिलीज करने का दबाव बनाया जाता है। एक्टर को थिएटर के बाद ओटीटी पर फिल्मों के रिलीज होने की समय सीमा सही नहीं लगती है। आमिर खान का कहना है कि उन्हें छह महीने के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि उनकी मूवी रिलीज होने के तुरंत बाद सिनेमाघरों में दस्तक दें।
अमिताभ बच्चन ने दी आमिर को ये सलाह
आमिर ने इस बात से भी पर्दा उठाया कि उन्हें सितारे जमीन पर के लिए वर्तमान तरीके के तहत आगे बढ़ने की सलाह दी गई थी, लेकिन वह सिर्फ फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के पक्ष में थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन संग अपनी मुलाकात को याद किया। एक्टर ने कहा, 'जब उस रात मैं मिस्टर बच्चन से मिला, तो मैंने अपनी फिल्म से जुड़ी चिंताओं के बारे में उनसे खुलकर बात की। मैंने उनसे बताया कि मेरे दोस्तों को लग रहा है कि मैं फिल्म से जुड़ा यह बड़ा फैसला सही नहीं ले रहा हूं।'
Photo Credit- IMDb
दिग्गज अभिनेता ने आमिर खान को उनके फैसले पर भरोसा करने की सलाह दी। उन्होंने आमिर को याद दिलाया कि वे हमेशा जोखिम उठाने वाले व्यक्ति रहे हैं। हम सभी अमित जी का सम्मान करते हैं और जब उन्होंने मेरे फैसले पर भरोसा जताया, तो मेरा विश्वास और ज्यादा मजबूत हो गया। इसके बाद ही मैंने फिल्म को केवल सिनेमाघरों में रिलीज होने का फैसला लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।