Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rubina Dilaik के सपोर्ट में आए अभिनव को मिली जान से मारने की धमकी, यूजर ने कहा - 'आसिम भाई से पंगा नहीं'

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 02:54 PM (IST)

    फिटनेस रियलिटी शो बैटलग्राउंड की अनाउंटसमेंट हाल ही में हुई। इसमें रुबीना दिलैक समेत चार गैंग लीडर नजर आ रहे हैं। बीते दिनों शो पर रुबीना और आसिम के बीच बहस हो गई थी जिसके बाद आसिम को शो से निकाल दिया गया था। इसके बाद अभिनव ने रुबीना को सपोर्ट किया था लेकिन आसिम के फैंस ने उन्हें भी घेर लिया।

    Hero Image
    अभिनव शुक्ला और आसिम रियाज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बैटलग्राउंड पर रूबीन दिलैक और आसिम रियाज की बहस के बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद उनके पति अभिनव शुक्ला रूबीना के बीच बचाव में उतरे थे। अब इस मामले में आसिम के फैंस ने अभिनव शुक्ला को धमकी देना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी 

    अभिनेता अभिनव शुक्ला को रविवार को बिग बॉस 13 के प्रतियोगी और रैपर असीम रियाज के फैंस ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। यूजर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया और उसने अभिनव के घर पर गोलियां बरसाने की धमकी दी।

    यह भी पढ़ें: पत्नी Rubina Dilaik के सपोर्ट में आए अभिनव शुक्ला, Asim Riaz के बर्ताव पर खड़े किए सवाल

    खुद को बताया बिश्वोई गैंग का सदस्य

    अभिनव ने रविवार दोपहर अपने एक्स हैंडल पर मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। अंकुश गुप्ता नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम डीएम में अभिनेता को अपमानजनक मैसेज भेजा। मैसेज के एक हिस्से में लिखा था,"लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं। तेरा पता पता है मेरे को,आ जाऊं क्या सलमान खान एक घर पे गोली मारा था वैसे तेरे भी घर आ कर गोली मारूंगा एके47 से।"

    गार्ड को दी गोली मारने की धमकी

    यूजर ने अभिनव के परिवार के सदस्यों को भी नुकसान पहुंचाने और उनके गार्ड को गोली मारने की भी धमकी दी। शख्स ने आगे मैसेज में लिखा- लास्ट वार्निंग दे रहा हूं, असिम को गलत बोलने से पहले तेरे नाम पर आ जाएंगे ठीक है। लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद, लॉरेंस बिश्नोई भाई असिम के साथ है।

    अभिनव ने एक्स पर शेयर किया किस्सा

    अभिनेता ने यूजर की प्रोफाइल का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बताया गया कि धमकी देने वाला शख्स चंडीगढ़ से है। एक्स पर पंजाब पुलिस को टैग करते हुए अभिनव ने लिखा, "मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी! @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd @DgpChdPolice @ChdPol. व्यक्ति चंडीगढ़/मोहाली का लग रहा है। कृपया सख्ती और तत्परता से कार्रवाई करें। जो कोई भी इस व्यक्ति को पहचानता है, कृपया @DGPPunjabPolice को रिपोर्ट करें।

    क्या है पूरा मामला?

    16 अप्रैल को रियलिटी शो बैटलग्राउंड के सेट पर शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक आपस में भिड़ गए थे। इस बीच रुबीना दिलैक बीच-बचाव करने आईं, तो आसिम उनसे भी पंगा ले बैठे। बहस के दौरान आसिम ने रुबीना पर पर्सनल कमेंट किए, जिससे झगड़ा और भी बढ़ गया। सेट का माहौल बिगड़ने पर मेकर्स को शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी।

    यह भी पढ़ें: Battleground से निकाले गए Asim Riaz! सेट पर खड़ा हुआ इतना बड़ा बवाल, रोकनी पड़ गई शूटिंग