Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhoom 2 में एक खास सीन के लिए आदित्य चोपड़ा से लड़ बैठे थे Abhishek Bachchan, कहा- निर्माता नहीं मानें

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:09 PM (IST)

    संजय गढ़वी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित धूम 2 एक दमदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है। मूवी साल 2006 में रिलीज हुई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि अक्सर स्वभाव से शांत दिखने वाले अभिषेक बच्चन एक सीन के लिए आदित्य चोपड़ा से लड़ पड़े थे।

    Hero Image

    फिल्म के एक सीन में अभिषेक बच्चन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार एक्टर्स और निर्माता के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो जाती है। ऐसा ज्यादातर फिल्म की स्क्रिप्ट या किसी ऐसी चीज को लेकर होता है जिसपर उनका एकमत नहीं हो पाता और यहीं से मुश्किल खड़ी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के किस सीन को लेकर हुआ बवाल?

    ऐसा ही कुछ हुआ था अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ फिल्म धूम 2 (Dhoom 2) के सेट पर। ईटाइम्स से बात करते हुए,अभिषेक बच्चन ने बताया कि धूम 2 के निर्माण के दौरान एक बार उनका आदित्य चोपड़ा के साथ बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था। अभिषेक ने बताया कि फिल्म में मौजूद डांस ट्रैक 'दिल लगा ना' की वजह से ये विवाद हुआ था।

    Abhishek (24)

    यह भी पढ़ें: Dhoom 3 से इस कैरेक्टर को हटाए जाने से खुश नहीं थे Aamir Khan, खुलकर बोले- 'आदित्य चोपड़ा ने गलती की'

    अभिषेक को क्या नहीं आया पसंद?

    धूम 2 में अभिषेक बच्चन ने गंभीर और सीधे-सादे एसीपी जय दीक्षित का रोल निभाया है। अभिषेक बच्चन का मानना है कि यह डांस सीक्वेंस उनके किरदार के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि इस सीन में जय ऋतिक रोशन के किरदार को शाम का लुत्फ़ उठाने देता है, जबकि वह जानता है कि वह अगले दिन उसे गिरफ्तार करने की योजना बना रहा है। इसके बाद दिल लगा ना गाना आता है, जिसमें पूरी कास्ट डांस करने लगती है। अभिषेक को लगा कि अचानक से इसमें शामिल होना उनके किरदार के सख्त पुलिस वाले व्यक्तित्व के अनुकूल नहीं है।

    क्या बदलाव लाना चाहते थे एक्टर

    अभिषेक ने इसके बदले दूसरा एंड सुझाया। उन्होंने कहा, "इसकी जगह वो हमें कहीं बार में बैठा सकते थे जहां उनका किरदार और ऋतिक का किरदार बातचीत करते और चुपचाप ऋतिक के रवैये का अंदाजा लगाते।" लेकिन चोपड़ा इस पर सख्त रहे और कोई बदलाव नहीं किया। इस पर हमारे बीच बहस भी हुई। उन्होंने कहा नहीं, दर्शक सभी कलाकारों को नाचते हुए देखना चाहते हैं।"

    Abhishek (25)

    साल 2006 में रिलीज हुई थी धूम 2

    धूम 2  साल 2006 में रिलीज हुई एक लोकप्रिय बॉलीवुड एक्शन फिल्म है। संजय गढ़वी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक स्टाइलिश अंतरराष्ट्रीय चोर की भूमिका में हैं। इसके अलावा मूवी मे ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और बिपाशा बसु भी हैं। फिल्म में एसीपी जय दीक्षित (अभिषेक) और उसके साथी अली (उदय) की कहानी है, जो ऋतिक के किरदार मिस्टर ए को पकड़ने की कोशिश करते हैं, जो दुनिया भर में बड़ी डकैतियां करता है।

    यह भी पढ़ें: विलायती दूल्हे ने Hrithik Roshan के गाने पर किया गजब का डांस, वायरल वीडियो पर War 2 एक्टर ने किया रिएक्ट