Abir Gulaal Review: कैसी है फवाद-वाणी की अबीर गुलाल, विदेशी क्रिटिक्स ने दिया ये रिव्यू
Abir Gulaal Review पहलगाम आतंकी हमले के बाद फवाद खान और वाणी कपूर की रोमांटिक फिल्म अबीर गुलालको भारत में रिलीज करने से रोक दिया गया है। लेकिन यह फिल्म भारत को छोड़कर ओवरसीज रिलीज की गई। अब इस फिल्म पर दुनिया भर के क्रिटिक्स ने रिव्यू दे दिया। पढ़ें ओवरसीज क्रिटिक्स को कैसी लगी फवाद-वाणी की अबीर गुलाल।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर 'अबीर गुलाल' 12 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई लेकिन भारत में अभी भी बैन है। यह बैन इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए एक आतंकवादी हमले के बाद लगाया गया। जहां लश्कर से जुड़े आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिसमें 27 लोग मारे गए थे। इस फिल्म पर अब दुनियाभर के क्रिटिक्स ने अपने रिव्यू दिए हैं।
अबीर गुलाल रिव्यू
बीबीसी एशियन नेटवर्क ने इसे एक 'निराशाजनक रोमांटिक फिल्म' बताया है। आलोचक हारून राशिद ने लिखा, 'मुझे यह बहुत लंबे समय में देखी गई सबसे निराशाजनक रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में से एक लगी। इसकी कहानी भी बेतुकी और असंगत है, यह फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के टैलेंट के साथ अन्याय जैसा लगता है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- 'देश सबसे पहले...', पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की Abir Gulaal की रिलीज टलने पर फिल्म के संगीतकार का रिएक्शन
गल्फ न्यूज ने फिल्म को बेवजह धीमी बताया और जोर देकर कहा कि लिसा हेडन के कैमियो ने कहानी में कुछ भी खास नहीं जोड़ा। फिल्म उतनी खास नहीं है, जितनी आपने उम्मीद लगाई है। उन्होंने अपने रिव्यू में लिखा, 'अबीर गुलाल' बहुत ज्यादा लंबी है और इसमें बिना मतलब के सीक्वेंस भरे गए हैं जो फिल्म को लंबा खींचते हैं। लिसा हेडन के कैमियो का कोई मतलब नहीं था। बॉलीवुड जाने-पहचाने चेहरों को जबरदस्ती थोपने से खुद को नहीं रोक पाता। एक और सटीक कहानी को और बेहतरीन बनाया जा सकता था।
खलीज टाइम्स की रिव्यू में, 'अबीर गुलाल' को धीमी बताया गया है। क्रिटिक्स ने लिखा, 'बेढंगी एडिटिंग और अधूरे किरदारों की वजह से हर जगह कहानी में कुछ न कुछ नयापन रह जाता है। आम राय यही है कि फिल्म कहानी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी'।
पहलगाम अटैक के बाद लगाया गया बैन
पहलगाम की घटना के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया गया जिनमें उनके सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और यूट्यूब से पाकिस्तानी शो हटाना शामिल है। इसके कारण यह फिल्म भारत में उपलब्ध नहीं है। फवाद खान ने नौ साल बाद 'अबीर गुलाल' के साथ बॉलीवुड में वापसी की। उनकी पिछली फिल्में - 'खूबसूरत' (2014), 'कपूर एंड संस' (2016) और 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) - सभी सफल रही हैं। 'अबीर गुलाल' का निर्माण विवेक अग्रवाल ने किया है और इसका निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।