Abir Gulaal: विवादों के बाद वाणी कपूर ने ‘अबीर गुलाल’ से बनाई दूरी, इंस्टाग्राम से हटाए फिल्म के पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों अबीर गुलाल (Abir Gulaal) फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया है। फवाद खान की इस फिल्म पर विवाद टीजर रिलीज के बाद से देखने को मिल रहा है। अब एक्ट्रेस ने चुपके से इंस्टाग्राम से फिल्म से जुड़ी पोस्ट हटा दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज का विरोध हुआ। वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ एक्टर की यह बॉलीवुड कमबैक फिल्म थी, लेकिन पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म पर भारत में बैन लग चुका है। अबीर गुलाल को लेकर एक्ट्रेस वाणी कपूर को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस बीच अब अभिनेत्री ने एक बड़ा एक्शन फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लिया है।
अबीर गुलाल फिल्म की चर्चा के बाद से ही वाणी कपूर को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी देखने को मिली। इसकी वजह थी कि वह पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हुई। फिल्म पहले भी विवाद में घिरी हुई थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तो लोगों के बीच इसे लेकर गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया। फिर बाद में फिल्म की रिलीज पर भारत में बैन लगा दिया गया।
ये भी पढ़ें- Abir Gulal: बॉलीवुड कमबैक के लिए फवाद खान ने ली मोटी रकम? अब भारत में बैन हुई फिल्म
वाणी कपूर ने हटाए इंस्टाग्राम पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने फवाद खान स्टारर फिल्म अबीर गुलाल के भारत में बैन होने के बाद इंस्टाग्राम से फिल्म संबंधित तमाम पोस्ट हटा दिए हैं। बता दें कि इससे पहले वाणी पहलगाम हमले की निंदा जरूर कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए जा रहे बैन पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। हालांकि, शुक्रवार को उन्होंने चुपके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विवाद में फंसी फिल्म से जुड़े तमाम पोस्टर हटा दिए। एक्ट्रेस की इस कार्रवाई को उनके अकाउंट को फॉलो करने वाले लोगों ने आसानी से पकड़ लिया।
एक्ट्रेस की इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने खुद को अबीर गुलाल फिल्म से अलग कर लिया है। हालांकि, इसके बारे में उन्होंने सीधे तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। इस फिल्म के बारे में बता दें कि फवाद खान नौ साल बाद अबीर गुलाल से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे, लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।