Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं तो मुसलमान हूं तुम अपना... जब Shammi Kapoor को शादी के लिए जॉनी वॉकर ने दी थी अजीब सलाह

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:31 AM (IST)

    Johnny Walker हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडी एक्टर हुआ करते थे। इसके अलावा वह अभिनेता शम्मी कपूर के अजीज दोस्त भी थे। शम्मी की शादी गीता बाली से कराने के लिए जॉनी ने उन्हें एक अजीब तरह की सलाह दी थी। कमाल की बात ये है कि शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) ने वह एडवाइस मान भी ली थी।

    Hero Image
    जॉनी वॉकर और शम्मी कपूर (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शम्मी कपूर और जॉनी वॉकर (Johnny Walker) बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो अजीज दोस्त हुआ करते थे। शम्मी गीता बाली (Geeta Bali) से काफी प्यार करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे। गीता भी शम्मी को अपना हमसफर बनाना चाहती थीं। लेकिन इनके प्यार के बीच दीवार की तरह दोनों के परिवार का खड़ा था। डर की वजह से शम्मी कपूर और गीता बाली गुपचुप शादी करने का प्लान बनाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले को लेकर शम्मी अपने दोस्त जॉनी वॉकर को बताते हैं और इसके बाद वह उन्हें एक अजीब सलाह देते हैं। कमाल की बात ये थी कि शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) उनकी वह सलाह मानकर गीता बाली से शादी कर लेते हैं। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    जॉनी वॉकर की सलाह आई काम

    हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन एक्टर के तौर पर जॉनी वॉकर को आज भी याद किया जाता है। उनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था और उन्होंने नूरजहां संग निकाह किया था। जोकि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं। जॉनी की शादी के बाद शम्मी कपूर ने अपने दोस्त को बताया कि वह गीता बाली से बेहद प्यार करते हैं और उनसे शादी रचाना चाहते हैं। तुम इसमें मेरी मदद करो क्योंकि परिवार हमारे रिश्ते के खिलाफ है। 

    तब जॉनी वॉकर ने शम्मी से कहा था कि देखो भाई मैं तो मुसलमान हूं और मैंने मस्जिद में निकाह कर लिया है। तुम अपना देख लो मंदिर में जाकर शादी कर लो, यही एक रास्ता है तुम्हारे पास। शम्मी कपूर ने जॉनी की ये सलाह मान ली और गीता बाली को ले जाकर मंदिर में शादी रचा ली।

    शादी के वक्त शम्मी के पास सिंदूर नहीं था तो गीता ने उन्हें अपनी लाल कलर की लिपस्टिक देकर मांग में सिंदूर के तौर पर लगाने को कहा। इसके साथ ही गीता बाली और शम्मी कपूर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। इस तरह से जॉनी वॉकर ने अपने दोस्त की शादी करवाने में अहम भूमिका निभाई। इस मामले की जानकारी फेसबुक पेज किस्सा टीवी की तरफ से दी गई है। 

    रात को पहुंच गए थे मंदिर

    पोस्ट में ये भी बताया गया है कि शम्मी कपूर और गीता बाली शादी के लिए इतने उताबले थे कि वह रात में ही मंदिर पहुंच गए थे, ये देखकर वहां मौजूद पुजारी ने उनसे कहा कि रात में मंदिर बंद है, आप दोनों कल सुबह आए। 

    यह भी पढ़ें- Shammi Kapoor ने जब बड़े भैया Raj Kapoor से की थी दगाबाजी, एक्टर को शराब के नशे में चूर देखकर कर दी थी हेरा-फेरी

    यह भी पढ़ें- शम्मी कपूर संग आखिरी मुलाकात का Mumtaz ने किया जिक्र, सुनकर छलक पड़ेंगे आंसू